You are here
Home > राज्य > खेल मंत्री रेखा आर्या ने की अनुसूचित जनजाति के राज्यस्तरीय ओपन पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में शिरकत

खेल मंत्री रेखा आर्या ने की अनुसूचित जनजाति के राज्यस्तरीय ओपन पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में शिरकत

Share This:

खेलों और खिलाड़ियों के प्रति सरकार है गंभीर-रेखा आर्या

देहरादून। आज प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या पवेलियन ग्राउंड पहुंची जहां उन्होंने अनुसूचित जनजाति के ओपन पुरुष की राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि यह बेहद खुशी कि आज हमारे प्रतिभावान खिलाडी कई खेलो में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

आज हमने खिलाड़ियों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई है जिनके द्वारा हमारे बच्चो को अपने खेल को निखारने में लाभ मिल रहा है।खेल मंत्री ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।खेल मंत्री ने कहा कि वर्तमान में हम राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने जा रहे है यह महाकुंभ न्याय पंचायत स्तर से शुरू हुआ जो कि ब्लॉक और जिला स्तर से होते हुए अब राज्यस्तर पर आयोजित होने जा रहा है ।

इस खेल महाकुंभ में हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है साथ ही इसके जरिये हमारे खिलाड़ी भविष्य के लिए तैयार होंगे। इस अवसर पर सचिव खेल व युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर ,संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट ,संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल ,उपनिदेशक शक्ति सिंह ,जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग सहित अधिकारीगण,कर्मचारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Top