हरिद्वार। एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की आहट से बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को पहले दिन हरिद्वार जिले में 50 लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया गया। चीन में लगातार बढ़ते कोरोना के केस के बाद भारत में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। चीन के बाद भारत में भी बीएफ-7 वेरिएंट का डर सताने लगा है। जिला प्रशासन की ओर से भी एसओपी जारी कर दी गई है। एसओपी के मुताबिक भीड़भाड़ वाली जगह से बचना, जाना ही जरूरी हो तो मास्क पहनें, सामाजिक दूरी का पालन करने आदि के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके साथ संक्रमण को मात देने के लिए बूस्टर डोज लगाने का अभियान फिर से शुरू कर दिया। प्रिकॉशन डोज से छूटे लोगों का टीकाकरण करना शुरू कर दिया गया है। टीकाकरण कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को ऋषिकुल जंबो वैक्सीनेशन सेंटर पर 50 लोगों ने टीकाकरण कराया। टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी ने बताया कि लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर रेडक्रॉस की टीमें तत्पर रहकर कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति ऋषिकुल जंबो वैक्सीनेशन साइट आवश्यकतानुसार 24 घंटे चलती रहेगी।