You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > नए साल में देश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में देश- विदेश से लाखों भक्तों के आने का अनुमान

नए साल में देश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में देश- विदेश से लाखों भक्तों के आने का अनुमान

Share This:

मध्य प्रदेश। देश का प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं की पहली पसंद बना हुआ है। जब से महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ है, तब से मंदिर में लाखों भक्त दर्शन करने और महाकाल लोक को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। वहीं, नए साल में देश-विदेश से लाखों भक्तों के महाकाल धाम आने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक,जब से महाकाल लोक का निर्माण पूरा हुआ है तब से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में कहा जा रहा है कि नए साल में करीब 15 लाख भक्तों के आने का अनुमान है। 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक 15 लाख भक्त महाकाल दर्शन के लिए आ सकते हैं। इसको लेकर अभी से ही प्रशासन ने तैयारियां और इंतजाम पूरे कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक गर्भगृह में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन भक्तों को करवाए जाएंगे। साथ ही कम समय में शीघ्रता से भक्तों के जल्द से जल्द दर्शन करवाए जाएंगे। इसके लिए गणेश मंडपम में तीन लाइन बनाई जाएगी।सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने महाकाल लोक की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भीड़ की स्थिति को देखते हुए दो कतार में दर्शनार्थियों को मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही फैसिलिटी सेंटर और अन्य होल्डप में बैरिकेडिंग लगाने के लिए कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पेयजल, पूजा स्टैण्ड आदि के लिए व्यापक इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं।

महाकाल मंदिर में शनिवार-रविवार की छुट्टी के दिन ही लाखों लोग पहुंच रहे हैं, ऐसे में साल के अंत और बड़े दिन की छुट्टियों में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। इसी के चलते मंदिर प्रबंध समिति अभी से तैयारियों में जुटा है, अगर आप भी इस दौरान अगर महाकाल मंदिर जा रहे हैं, तो आप भी समय निकालकर जाएं, क्योंकि यहां जाने में आपको दर्शन करने और महाकाल लोक घूमने में काफी समय लग सकता है, और आप गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन करना चाहते हैं, तो गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध हटने के बाद जाएं, ताकि आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी रहेगी, लेकिन महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल ला सकेंगे। उस पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में पिछले दिनों मोबाइल पर पाबंदी का निर्णय लिया था।

Leave a Reply

Top