You are here
Home > राज्य > अल्‍मोड़ा में पलभर की खुशियां हुई मातम में तबदील, 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार

अल्‍मोड़ा में पलभर की खुशियां हुई मातम में तबदील, 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार

Share This:

अल्मोड़ा। उत्‍तराखंड के अल्‍मोड़ा में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। भैंसियाछाना ब्लाक के जमराड़ी बखरिया में एक बरात में शामिल कार 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक बरात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गई थी और शनिवार सुबह वापस लौट रही थी। करीब साढ़े नौ बजे बरातियों से भरी कार यूके18 एच 6578 नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायलों को वाहन से बाहर निकालकर निजी वाहन से पास के नजदीकी अस्पताल भेजा। ग्रामीणों के मुताबिक मरने वालों में दो महिला व दो पुरुष हैं। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि तहसीलदार व पटवारी मौके पर हैं। तीन घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Top