You are here
Home > blog > उत्तराखंडकी राजधानी देहरादून में किसान महापंचायत में बोले,किसानों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जाएगी — चौधरी संजीव तोमर*

उत्तराखंडकी राजधानी देहरादून में किसान महापंचायत में बोले,किसानों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जाएगी — चौधरी संजीव तोमर*

Share This:

Naresh Tomar—उत्तराखण्ड देहरादून :——- आज भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक पंचायत रेशकोष में हुई जहां पंचायत को संबोधित करते भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा की उत्तराखंड शासन प्रशासन अपनी तानाशाही रवैया पर रोक लगाए।

 

ज्ञापनके दौरान
किसान महापंचायत के दौरान अधिकारियों को ज्ञापन देते भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर

उत्तराखंड पुलिस द्वारा किसानों व मजदूरों पर फर्जी मुकदमे कायम किए जा रहे हैं और चेकिंग के नाम पर किसानों से अवैध उगाही की जा रही है। उन्होंने का की शासन प्रशासन किसानों को किसी भी तरीके से कमजोर न समझे। वहीं भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अजब सिंह ने कहा की किसानों के गन्ने भाव 450/ कुंतल किया जाए।

 

देहरादून किसान महापंचायत
उत्तराखंड के देहरादून राजधानी में किसान महापंचायत में उमड़ा किसानों का रेला

आयदिन बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए।  भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष संदीप चौहान ने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान 14 दिन के हिसाब से किसानों के खाते में भेजा जाए और टूटी नेहरों से भी किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सिंचाई के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे ही किसानों की मुख्य समस्याओं पर चर्चा हुई।

 

किसान महापंचायत देहरादून
देहरादून सहित उत्तराखंड के किसानों ने महापंचायत में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

वही भारतीय किसान यूनियन तोमर का 21 लोगो का एक प्रतिनिधिमंडल एडीजी Lo से मिला जिसमे किसानों को पुलिस विभाग द्वारा सभी समस्याओं का मजबूत आश्वासन दिया गया और 30 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन तोमर का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री उत्तराखंड से मिलकर किसानों की समस्याओं पर चर्चा करेगा।।।

 

Leave a Reply

Top