You are here
Home > राज्य > मौसम साफ रहने से केदारनाथ धाम में पड़ी बर्फ पूरी तरह पिघली, आगामी दिनों में बदल सकता है मौसम का मिजाज

मौसम साफ रहने से केदारनाथ धाम में पड़ी बर्फ पूरी तरह पिघली, आगामी दिनों में बदल सकता है मौसम का मिजाज

Share This:

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। मौसम साफ रहने के कारण केदारनाथ धाम में पड़ी बर्फ भी पूरी तरह से पिघल चुकी है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम के मिजाज में बदलाव आने की संभावना भी कम है। बुधवार को राजधानी देहरादून सहित अधिकतर मैदानी और पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ बना रहा। मसूरी में भी मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन आसमान साफ रहेगा। दिसंबर की शुरुआत तक प्रदेश में हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।

पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। तापमान में नवंबर अंत तक एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। गौचर पनाईं सिंचाई नहर के मलबे व झाड़ियों से पटी होने तथा सिंचाई लिफ्ट पंप की पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से किसानों के सामने सिंचाई का संकट पैदा हो गया है।गौचर पनाईं सिंचाई नहर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रखी है। सिंचाई के अभाव में किसान समय पर न तो फसलों की बुवाई कर पाते हैं और न ही सिंचाई।

यही हाल लघुढाल विभाग की भटनगर सिंचाई लिफ्ट पंप योजना का भी है। वर्तमान में लंबे समय से योजना के पाइप क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। किसान कंचन कनवासी, विजया गुसाईं, जसदेई देवी, पूनम थपलियाल, उमराव सिंह नेगी, रघुनाथ बिष्ट आदि का कहना है कि पनाईं नहर व सिंचाई लिफ्ट पंप योजना के पाइपों के क्षतिग्रस्त होने से उनके सामने सिंचाई का संकट पैदा हो गया है।

Leave a Reply

Top