You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > चूहे पुलिस माल खाने में रखें 581 किलो गांजे को खा गए- मथुरा पुलिस ने कोर्ट में दी यह दलील

चूहे पुलिस माल खाने में रखें 581 किलो गांजे को खा गए- मथुरा पुलिस ने कोर्ट में दी यह दलील

पुलिस की देखरेख में रखे गांजा को चट कर गए चूहे

Share This:

Naresh Tomar (मथुरा):-‐–‐   शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई 581 किलो गांजे की खेप को चूहे चट कर गए। चूहे द्वारा गांजा खा जाने खुलासा एडीजे सप्तम की अदालत में मांगी गई रिपोर्ट के बाद हुआ।जिसके बाद अदालत ने चूहे की समस्या से निपटने के लिए एसएसपी को आदेश दिए हैं।इसी के साथ शेरगढ़ और हाईवे थाना प्रभारियों को 26 नवंबर को गंजे को चूहे नष्ट किया गए सक्षम प्रस्तुत करने को कहा है।

 

पुलिस की देखरेख में रखे गांजा को चट कर गए चूहे
मथुरा के हाईवे पुलिस थाना में रखें गांजे को चट कर गए चूहे

पुलिस ने कहा कि कोर्ट के सामने गंजा पेश कर सकते हैं गौरतलब है कि शेरगढ़ पुलिस ने 386 किलो गांजा पकड़ा था वर्ष 2018 में हाईवे थाना पुलिस ने 195 किलो गंजे के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गाजे को सील मोहर के साथ थाने के माल खाने में जमा करा था। इसी माल को आरोपों के साथ में एडीजे सप्तम संजय चौधरी के सामने गांजे और आरोपियों को पेश करने के लिए कहा गया था। लेकिन पुलिस गांजे को पेश नहीं कर पाई। इसी बीच अदालत ने थाने के माल खाने में जमा गाजे के पैकेट भी अदालत के समक्ष प्रस्तुत करने के आदेश हाईवे और शेरगढ़ थाना प्रभारी को दिए। शेरगढ़ और हाईवे थाना प्रभारी ने अदालत में पेश रिपोर्ट में कहा कि थाने के माल खाने में रखे गए गाजे को चूहे चट कर गए हैं। लिहाजा गांजे की खेप को अदालत के सामने पेश नहीं किया जा सकता।

 

थाना प्रभारियों ने यह रिपोर्ट में कहा कि थाने में कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां पर रखे माल खाने में रखे माल को चूहे से बजाया जा सके। लिहाजा जो थोड़ा बहुत गाजा बचा था उसे नष्ट कर दिया गया है। यह जवाब जानकर अदालत ने एसएसपी को निर्देश दिए कि वे माल खाने में चूहे पर अंकुश लगाए और प्रभावी कदम उठाए। अदालत ने शेरगढ़ और हाईवे पुलिस से संबंधित साक्ष को प्रस्तुत करने के लिए 26 नवंबर की तिथि निर्धारित की हैl

Leave a Reply

Top