Hind news tv desk:–‐–‐— कुंग फू मास्टर और हॉलीवुड अभिनेता ब्रूस ली की मौत की गुत्थी सुलझती दिख रही है, नवीनतम अध्ययन में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ब्रूस ली की जान ज्यादा पानी पीने कारण हुई,
बहुत ज्यादा पानी पीना और कुछ दर्दनाक दवाओं में शराब के सेवन के कारण ही उनका शरीर हाइपोनेट्रिमिया का शिकार हो गया था।ऐसी स्थिति में खून में सोडियम की मात्रा असंतुलित हो जाती है।
ब्रूसली की दिमाग की नस आखिर क्यों फटी
बता दें कि ब्रूस ली का निधन 20 जुलाई 1973 को हुआ था उस समय पोस्टमार्टम में सामने आया था कि ब्रूस ली की दिमाग की नसें फ़ट गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी जब डॉक्टर ने कहा कि बहुत ज्यादा दर्द निवारक दवाओं के सेवन के कारण ऐसा हुआ हालांकि वैज्ञानिक तौर पर इस बात को ठोस तरीके से प्रमाणित नहीं किया जाता कि मात्र 32 साल की उम्र में अचानक मौत के कारण हो सकते है।कई तरह के षड्यंत्रों की आशंका भी जताई जा रही थी, उनकी हत्या गैंगस्टर कराई थी तो कुछ लोग कहते हैं कि उनकी पुरानी प्रेमिका ने उन्हें जहर दिया था उसके मौत का कारण माना जाता है।
ब्रूस ली की मौत का कारण कहीं पर्व प्रेमिका तो नहीं है
जानकारी के आधार पर वैज्ञानिक विश्लेषण और बहुत ज्यादा पानी पी लिया था उस दिन उस दिन वह बार-बार पानी पी रहे थे। वैज्ञानिकों का कहना है कि ज्यादा पानी पीने से पेट में पहुचने वाले पानी को शोधत करने का काम किडनी का होता है। किडनी की मदद से अतरिक्त पानी मूत्र के रूप में बाहर निकलता है।के इससे शरीर में पानी का संतुलन बना रहता है ब्रूस ली के शरीर में यह संतुलन नहीं बन पाया। ब्रूस ली हाइपोनेट्रिमिया के शिकार हो गए। इस स्थिति में कोशिकाओं में सूजन आने लगती है, मस्तिष्क की कोशिकाएं भी इससे अछूती नहीं रहती,अगर कुछ घंटों तक शरीर में पहुंचने वाला पानी किडनी के माध्यम से संतुलित न हो पाए तो जान चली जाती है।