You are here
Home > blog > तौहीद नाम का शख्स मरीज बनकर कानपुर के इस मशहूर हॉस्पिटल में कई दिनों से कर रहा था जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़

तौहीद नाम का शख्स मरीज बनकर कानपुर के इस मशहूर हॉस्पिटल में कई दिनों से कर रहा था जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़

Share This:

तौहीद नाम का शख्स मरीज बनकर हॉस्पिटल कर रहा था जूनियर महिला डॉक्टर को परेशान

Naresh Tomar (kanpur):-——कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज को जूनियर डॉक्टर से ही प्यार हो गया, प्यार का बुखार है चढ़ा कि वह रोज अस्पताल आने लगा, अलग-अलग नामों से भी पर्ची कटवा कर इलाज कराने आने लगा, जूनियर डॉक्टर को 15 दिन बाद उस पर शक हुआ तो उसने इसकी शिकायत सीनियर डॉक्टर से की जिसके बाद हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों ने उसकी पिटाई कर डाली और पुलिस को सौंप दिया।

 

हॉस्पिटल में छेड़छाड़
तौहीद नाम का शख्स जो मरीज बनकर कर रहा था जूनियर महिला डॉक्टर के साथ में एक तरफा प्यार

शिकायत के बाद हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों ने जमकर की पिटाई बाद में पुलिस को सौंपा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक तरफा प्यार में पड़े एक अनोखा मामला सामने आया है जहां तौहीद अस्पताल में इलाज करवाने आया, तौहीद मरीज को जूनियर डॉक्टर से ही प्यार हो गया, महिला डॉक्टर को देखने के लिए तौहीद हर दिन बीमार पड़ जाता । जूनियर डॉक्टर जहां भी ड्यूटी करती उसे दिखाने के लिए आशिक मिजाज तौहीद मरीज वहां पहुंच जाता, 15 दिन बाद जब यह सिलसिला यूं ही चलता रहा तो डॉक्टर को इस मरीज पर शक हुआ उस शिकायत अपने सीनियर से की जिसके बाद उसको हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर डाली, फिर उसे पुलिस को सौंप दिया।

पकड़े जाने पर दी सफाई कहा मैं तो इलाज करने आया था

पकड़े जाने के बाद युवक ने सफाई दी कि वह तो दवा लेने गया था अब दोबारा नहीं जाएगा । जानकारी के मुताबिक कानपुर के जज मऊ का रहने वाला तौहीद 15 दिन पहले बीमार पड़ा था, तो वह हॉस्पिटल के लिए पहुंचे था, उस दौरान OPD में मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर मरीजों को देख रही थी, वहां डॉक्टर को दिखाने के लिए तोहिद नाम का एक व्यक्ति आया जिसको डॉक्टर ने देख लिया, लेकिन यह मरीज को रोजाना या 1 दिन छोड़कर डॉक्टर के पास आने लगा, यह लगातार सिलसिला चलता रहा, तो इसको एक तरफा प्यार होगा और फिर हर दूसरे दिन इलाज के बहाने अस्पताल आने लगा,कई बार तो उसने अलग-अलग नामों से पर्चा बनवाया और हॉस्पिटल के कर्मचारियों से महिला डॉ के बारे में पूछने लगा, सुरक्षाकर्मियों ने इसको पकड़ लिया और जमकर पिटाई की बाद में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने जब को कोर्ट में पेश किया तो वहां उसने अपनी सफाई दी। तो तौहीद ने कहा कि मैं दवा लेने गया था एक दो बार लेकिन अब वह कभी नहीं जाऊंगा उधर एडीसीपी अनीता सिंह का कहना है कि एक युवक अलग-अलग नामों से कई बार बनवाकर हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर से इलाज के बहाने जाकर दिखाता था हमने जूनियर डॉक्टर की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है रविवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Top