ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में डेंगू का कहर थम नहीं रहा है, लिहाजा सावधानी बरतें। मंगलवार को डेंगू के 14 नए मामले मिले हैं। सरकारी अस्पताल में डेंगू की आशंका में 27 लोगों ने जांच कराई थी। फिलहाल 4 लोगों को अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है। देहरादून रोड स्थित सरकारी अस्पताल की ओपीडी मंगलवार से सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होने के कारण मरीजों की भीड़ रही। बुखार, उल्टी, बदन दर्द की शिकायत वाले करीब 27 लोगों को वरिष्ठ फिजिशियन ने डेंगू जांच की सलाह दी। सरकारी अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में लोगों ने टेस्ट कराया। दोपहर बाद पैथोलॉजी लैब ने जांच रिपोर्ट पेश की, इसमें 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक शिवाजीनगर निवासी 23 वर्षीय युवती, 48 वर्षीय युवक, 10 वर्षीय बालक, शांतिनगर में 27 वर्षीय युवक, चंद्रेश्वरनगर में 19 वर्षीय युवक, इंदिरानगर में 7 वर्षीय बालक, 54 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय युवक, गंगानगर में 26 वर्षीय युवती, 60 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवक, कालेकीढाल हरिद्वार रोड में 36 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवक, डाक्टर कॉलोनी, तिलक रोड में 11 वर्षीय बालक में डेंगू की पुष्टि हुई है। गंभीर हालत देखते हुए चार मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है। बाकि मरीजों को दवाई देकर घर भेज दिया। ईएमओ डॉ. सागर भट्ट ने बताया कि डेंगू से बचना है तो शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहने, आसपास साफ पानी जमा नहीं होने दें। सतर्कता से ही मच्छर जनित रोग से बचा जा सकता है।