Rajiv tomar (मेरठ):—–आज दिनांक 19.6.2022 को भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत के नेतृत्व में एक मीटिंग हस्तिनापुर अंबेडकर मार्केट में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता चौधरी आजाद सिंह वह संचालन मेरठ मंडल मेरठ के युवा मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा ने किया.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह ने किसानों की समस्याएं सुनी विमेन समस्या बिजली की कटौती वालों पर बिजली मीटर लगाना खादर क्षेत्र में बाढ़ आदि के बारे में किसानों ने अपनी समस्या रखी है जिस पर राष्ट्रीय सलाहकार इंद्रजीत ने सभी समस्याओं का जल्दी-जल्दी समाधान कराने का आश्वासन दिया महिला जिलाध्यक्ष गीता चौधरी ने अग्नीपथ का विरोध करते हुए भारतीय किसानों की कमर अग्निपथ अग्नि वीरों का जो योजना सरकार लेकर आई है उसका विरोध करते हैं.
इसके बाद संगठन का विस्तार करते हुए नरेंद्र शिवदयाल विजेंद्र वीर सुनील जाटव गगन अंकित गौतम गौरव जाटव अंकुर किशोरी रामराज राजकुमार दुबली आदि सैकड़ों लोगों ने भारतीय किसान यूनियन तोमर की सदस्यता ग्रहण की .
मौके निम्न पदाधिकारी मौजूद है राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह मंडल महासचिव नरेंद्र प्रधान जी जिला अध्यक्ष मेरठ चौधरी ओमवीर सिंह युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा महिला जिला अध्यक्ष गीता चौधरी तहसील अध्यक्ष मवाना सोनवीर सिंह गुर्जर युवा ब्लॉक अध्यक्ष हस्तिनापुर इंदरजीत सिंह युवा ब्लॉक अध्यक्ष माछरा शहजाद सैफी युवा ब्लॉक अध्यक्ष किला परीक्षितगढ़ मास्टर परवेज नगर अध्यक्ष हस्तिनापुर डॉक्टर ब्रजमोहन नगर उपाध्यक्ष राहुल साहिल कुड़ी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे