You are here
Home > मनोरंजन > जाट समाज की बैठक देवरिया फूलिया कलाँ में संपन्न

जाट समाज की बैठक देवरिया फूलिया कलाँ में संपन्न

Share This:


Naresh Tomar:— मेवाड़़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में जाट समाज की बैठक बदनोरा जाट सभा के अध्यक्ष महावीर स्वामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल कुड़ी थे।

विशिष्ट अतिथि शाहपुरा प्रधान प्रतिनिधि एवं झालावाड जिलाध्यक्ष सीताराम ढकीवाल, रघुवीर दगोलिया जिलाध्यक्ष बूंदी, देवबक्ष ढाबरढीमा जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा, शिक्षाविद जमनालाल मुवाल, एवं तहसील अध्यक्ष माधु लाल राँदेडा आसींद, भवानी राम नागा भीलवाड़ा, मांगीलाल सरूडिया बनेड़ा, हेमराज गढ़वाल युवाध्यक्ष बनेड़ा, धन्नालाल थरोदा कोटडी, जे पी मालोदिया फूलिया कलाँ, रामधन थरोदा शाहपुरा, प्रदेश प्रभारी पूषा राम भादू थे। बैठक का संचालन करते हुए शोभाराम तोगडा ने कहा कि अपने सभी विवाद जाजम पर निपटे एवं नशा, मृत्यु भोज, दिखावटी शादियां, कपड़ों का व्यर्थ लेन – देन पर समाज को गंभीरता से निर्णय लेकर समाज की बर्बादी को रोकना होगा। समाज के लोग अपने खून पसीने की कमाई को अनावश्यक खर्चों में उड़ा रहे हैं.

इसे बच्चों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर खर्च करने पर ही समाज का भला होगा। झालावाड़ जिला अध्यक्ष ढकीवाल ने कहा कि आपका संगठन समाज में बहुत ही सराहनीय रचनात्मक कार्य कर रहा है। साथ ही कहा कि युवा पीढ़ी नशे से बचे, नशा नाश है। शिक्षाविद मुवाल ने कहा कि समाज का हर व्यक्ति आज यहीं से संकल्प लें की सगाई संबंध में 5 तोला सोना से ज्यादा नहीं ले जाएं इससे आए दिन रिश्ते बिगड़ रहे हैं एवं बच्चों के शिक्षा एवं संस्कार पर समाज को ध्यान देने की जरूरत है।

प्रदेशाध्यक्ष कुड़ी ने शाहपुरा एवं फूलिया कलाँ क्षेत्र में मृत्यु भोज में एक समय एक मिठाई की पहल एवं सामूहिक विवाह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की प्रशंसा की एवं समाज सेवा में समर्पित स्वर्गीय हजारी जी भीचर को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की।

बैठक में लादू लाल छँडग, पुखराज खकडावा, शिवलाल, रोडू लाल, महेंद्र कुमार ने भी विचार व्यक्त किए एवं एक आपसी विवाद समझाइश कर जाजम पर हल किया। सांवरलाल गियाड डाबला ने द्वारा अपनी लड़कियों की शादी में दहेज एँव कपड़े की प्रथा को बंद करने एवं भवानी राम नागा हरणी कलाँ द्वारा मायरे में कपड़ो के बजाय रोकड लिफाफा देकर समाज में प्रेरणादाई कार्य करने पर जाजम पर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Top