Sunil taneja:—- किराय के मकान की तीसरी मंजिल पर संचालित समांतर टेलीफोन एक्सचेंज तीन महीने से चलाया जा रहा था जहाँ से प्रतिदिन लगभग 50 हज़ार से अधिक फोन कॉल प्रतिमाह विदेशों में कई जा रही थी,छापे में मशीनें ओर 108 से अधिक सिमकार्ड सहित ओर भी संदिघड़ साजो सामान बरामद किया है अभी तक एक आरोपी हिरासत में लिया गया है।
मामला मेरठ के थाना गंगा नगर क्षेत्र के बक्सर इलाके का जहा पर एक निजी मकान की तीसरी मन्जिल कुछ माह पूर्व एक युवक द्वारा पत्नी सहित रहने के लिए किराये पर लिया था।आज थाना पुलिस सहित क्राइम ब्रांच,खुफिया विभाग, इंटेलिजेंस बियोरो,ओर b s n l की टीम ने संयुक्त छापेमार कार्यवाही दोपहर में कई गयी और मकान के कमरे में बिछे डबल बेड के अंदर चालू मशीन सिम कार्ड आदि साजो सामान बरामद किया।
छापे की सूचना लीक होने भी बताया जा रहा है ,मोके से कतिथ पति पत्नी नही मिले और पुलिस को ताले तोड़ कार्यवाही करनी पड़ी हालांकि बाद में संचालक युवुक को पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवुक से पूछ ताछ जारी है। फर्जी समांतर टेलीफोन एक्सचेंज bsnl विभाग की सूझ बूझ से पकड़ में आँया सूत्रों का कहना है कि गत कुछ माह से एक ही टावर पर अचानक 55000 से अधिक का काल लोड बाड गया था विभागीय अधिकारियो को ये संदिघड़ लगा और पुलिस को सूचना दी गयी।
इस फर्जी एक्सचेंज से करोड़ो रूपये के गोलमाल ओर सुरक्षा में सेंध से जोड़ कर पुलिस जांच करते हुए पूरे गैंग सहित मास्टर माइंड की तलाश में जुटी हुई है।