You are here
Home > breaking news > किसानों की जमीनों का पीडब्ल्यूडी वालों ने बिना सूचना दिए अधिग्रहण, भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का धरना प्रदर्शन

किसानों की जमीनों का पीडब्ल्यूडी वालों ने बिना सूचना दिए अधिग्रहण, भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का धरना प्रदर्शन

Share This:

राजीव कुमार:—/5/2022 से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को आज 6 दिन हो गये हैं भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का धरना प्रदर्शन थाना बढ़ापुर गांव रामपुरा आशफ उर्फ झाड़पूरा हाल निवासी मोहद्दीनपुर में किसानों की जमीनों का पीडब्ल्यूडी वालों ने बिना सूचना दिए अधिग्रहण किया है.

Dhrne पर kishan

किसानों की जमीनों को जेसीबी के द्वारा खोदकर सड़क बनाने का काम शुरू किया जिसमें गांव के किसानों की करीबन 50 बीघा खड़ी फसल खराब हो गई पीडब्ल्यूडी वालों ने किसानों को कोई सूचना नहीं दी और अपना शुरू कर दिया.

Dharna पर kishan

इस मौके पर किसान अख्तर हुसैन वे मसीता वे नसीमा हमीदा युसूफ सुनीता विरेंदर भूपेंद्र जितेंद्र ओम प्रकाश अख्तर अख्तर आदि लोगों की खड़ी फसल को पीडब्ल्यूडी वालों ने खराब कर दिया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी चंद्रन्वीर सिंह जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी व युवा जिला अध्यक्ष चौधरी विशाल बालियान जिला महासचिव चंद्रपाल सिंह आदिल कुरेशी ब्लॉक अध्यक्ष बढ़ापुर, रघुनाथ पाल नगर अध्यक्ष बढ़ापुर, दिलेराम सिंह तहसील अध्यक्ष नगीना, कार्यकर्ता वह सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामवासी आज पांच वे दिन भी धरना स्थल पर लगे हुए हैं

Leave a Reply

Top