You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मुम्बई से आये 34 मजदूरों की कराई गई सैम्पलिंग,जिलाधिकारी और एसएसपी ने देखी कोरण्टाइन वार्ड की व्यवस्थाएं

मुम्बई से आये 34 मजदूरों की कराई गई सैम्पलिंग,जिलाधिकारी और एसएसपी ने देखी कोरण्टाइन वार्ड की व्यवस्थाएं

Share This:

बदायूँ
ASHU BANSAL ———: बदायूं जनपद के सदर तहसील के कस्बा ककराला में मुम्बई से गत दिनों छुप कर आये 34 मजदूरों को गाँव मे बने स्कूल में कोरण्टाइन वार्ड में रखा गया है।
आज सभी मजदूरों के सैम्पल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव पहुची और सैम्पल लिए गए।जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी भी कोरण्टाइन वार्ड की व्यवस्थाएं देखने गाँव पहुचे और लापरवाही और व्यवस्था सही नहीं मिलने पर प्रधानपति और एमओआईसी को जमकर लताड़ भी लगाई।


जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि कल ककराला के जूनियर हाईस्कूल में सभी 34 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज सभी मजदूरों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले के अलीनगला में 20 अप्रेल को मुम्बई के अंधेरी इलाके से 34 मजदूर निजी वाहन में छुप कर गाँव पहुचे और दो दिनों के बाद गाँव के स्कूल में बने कोरण्टाइन वार्ड में शिफ्ट किये गए ।

Leave a Reply

Top