बदांयू,
ASHU BANSAL ——–: बदायूं जनपद के लिए सरकार से बहुत राहत भरी खबर आई है ।अब यहाँ के कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैंपल अलीगढ़ , लखनऊ अथवा बरेली ले जाने की प्रक्रिया से निजात मिल सकेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने बदायूँ समेत प्रदेश के 10 मेडिकल कॉलेजों में कोरोना की जांच के लिए लैब खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद से बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। लैब का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सरकार की तरफ से स्वीकृति पत्र व बजट जारी होते ही कोविड -19 के मरीजों की जांच का कार्य शुरू हो जाएगा।
बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 आरपी सिंह ने बताया कि शासन से प्रस्ताव मांगा गया था । नक्शा आदि समस्त कागजी औपचारिकताएं पूर्ण कर भेज दी गई हैं । एक-दो दिन में स्वीकृति पत्र आ जाने की संभावना है। स्वीकृति पत्र एवं बजट प्राप्त होते ही टेंडर प्रक्रिया करा दी जाएगी । उन्होंने बताया की लगभग महीने में लैब काम करना शुरू कर देगी जिसमें प्रतिदिन 100 कोविड-19 मरीजों के सैम्पल की जांच की जा सकेगी।
डॉ0आरपी सिंह ने बताया सरकार की औपचारिकताएं जितनी जल्दी पूर्ण हो जाएंगी उतनी ही जल्दी लैब में सैंपल की जांच होना प्रारंभ करा दी जाएगी ।उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की लैब में कोविड-19 के लेविल-3 के मरीजों के सैंपल की जांच की जाएगी।बदायूँ के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच लैब खोलने की शासन से स्वीकृति मिल चुकी है बजट भी शीघ्र मिलने की संभावना है। हमारा निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है । इस संबंध में शासन स्तर से लगातार बातचीत चल रही है। शासन जैसे ही दिशानिर्देश प्राप्त होंगे, तत्काल लैब खोलने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बदायूं शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही पिछड़ा हुआ था । मामूली बीमारी में भी बदायूं के लोगों को अपने मरीजों को अलीगढ़ बरेली लखनऊ व दिल्ली लेकर जाना होता था। इस बात को बदायूं के तत्कालीन सांसद धर्मेंद्र यादव ने बहुत करीब से समझा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने भाई अखिलेश यादव से विशेष आग्रह कर बदायूं जनपद के लोगों के लिए मेडिकल कालेज की सौगात लेकर आए।उन्होंने बहुत कम समय में किसानों से विशेष आग्रह कर जमीनों जमीनों का अधिग्रहण कर 20 दिसम्बर 2016 को बदायूं-आगरा मार्ग पर मुख्यालय से 5 किमी स्थित गावँ गीनौरा वाजिदपुर के निकट तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करवा दिया था और सरकार से बजट भी जारी करवा कर दिया था।
तत्कालीन सांसद धर्मेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अत्यधिक तीव्र गति से मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य कराया और मात्र एक साल के अंदर ही ओपीडी सेवाएं भी शुरू करा दी थीं।
HIND NEWS TV ———– ASHU BANSAL —————-
बदायूं
ब