NARESH TOMAR ——–: कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को चिंता में डाल दिया है यह महामारी अमेरिका इटली और यूरोप के लाखों की संख्या में कोरोना महामारी से पीड़ित है साथ ही हजारों की संख्या में इन देशों में कोरोना के कारण लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी करोना का कहर जारी है यह हजारो के संखिया में लोग कोरोना पोजटिव हे और सैकड़ो की संखिया में लोगो की मौत हो चुकी है।
केंद्र सरकार द्वारा पहले 21 दिन का लोक डाउन और उसके बाद 19 दिन का लॉक डाउन लगातार जारी है। ताकि भारत में यह माहमारी अपना मुँह न उठा सके। ऐसे में देश में रह रहे अन्य राज्यों से आये गरीब प्रवासी मजदूर दहाडी मजदूरी करने वाले औरअन्य काम करने वाले लोग परेशान है. सरकार द्वारा तो इन लोगो के मदद देश भर में उनकी मदद की जा रही है. लेकिन भारत में फैली इस महामारी मे हिन्दू संत भी सामने आए हैं। ऐसे ही चित्रकूट पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के द्वारा भी पूरे देश भर में फैले अपने ढाई सौ आश्रम में कोरोना महामारी से परेशान लोगो की मदद के लिए आगे आये है। आचार्य
आचार्य महामंडलेश्वर दुवारा पुरे देश में पहले से ही कई स्थानों पर गौशाला वृद्धाश्रम व अन्य सामाजिक कार्य किए जाते हैं. ऐसे में महामंडलेश्वर द्वारा ऐसे लोगों की तो सेवा पहले से ही की जा रही है.
अब आचार्य महामंडलेश्वर दुवारा इस महामारी के संकट में महामंडलेश्वर आगे आए और उनके द्वारा देशभर में बने हुए आश्रम को खोल दिया गया। वहां लाखों की संख्या में प्रवासी लोग रह रहे हैं, चित्रकूट पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर दुवारा दोनों समय का भोजन वह अन्य सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है.
चित्रकूट आश्रम, बांदा,कानपुर, फैजाबाद,वाराणसी, मध्यप्रदेश के शाहपुर, हमीरपुर, मध्य प्रदेश के बरारी, हरिद्वार, ऋषिकेश,पानीपत व अन्य स्थानों के आश्रमों में कोरोना महामारी से ग्रस्त लोगों की सेवा की जा रही है. महामंडलेश्वर द्वारा हरिद्वार आश्रम सहित पुरे देश के आश्रमों में साधुओं को नित्य भोजन तो किया ही जा रहा है साथ हे प्रवासी मजदुर,गरीब दहाडी मजदुर बेरोजगार और सड़को पर घूम रहे आवारा पशु पक्षी को भोजन दोनों समय कराया जा रहा है। अपने आश्रमों में इस तरह का सेवा भाव देखकर चित्रकूट पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर के मन में एक अलग ही आनंद आ रहा है।
चित्रकूट पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी दयानंद जी महाराज द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी में चित्रकूट पीठाधीश्वर द्वारा आश्रम में पहले से रह रहे साधु संत वर्द्धा आश्रम में रह रहे वृद्ध व्यक्ति और गौशाला में गाय ,प्रवासी
,गरीब दहाडी मजदुर, मजदुर,गरीब दहाडी मजदुर, बेरोजगार और सड़को पर घूम रहे, आवारा पशु उनको भी हम पूर्ण भोजन तो कर ही रहे हैं. ऐसे में चित्रकूट पीठाधीश्वर द्वारा लोगों की सेवा की जा रही है। हमने कई सारे आश्रम ऐसे लोगों के लिए खोल दिए हैं ताकि लोग कोरोना महामारी में परेशान ना हो हमारे द्वारा दोनों समय का भोजन व गरीब परिवार में भोजन सामग्री भी ऐसे लोगों को दी जा रही. है.साथ ही हमारे आश्रम से जुड़े स्वयंसेवी देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर छोटे-छोटे भोजन सामग्री के पाकिट गरीब लोगों को वितरित कर रहे हैं हम आशा करते हैं कि जल्द ही कोरोना महामारी इस देश से चली जाएगी। लेकिन जब तक है तब तक चित्रकूट पीठाधीश्वर ऐसे लोगों की सेवा भाव करने के लिए सदैव खड़ा रहेगा।
हिन्द न्यूज़ टीवी चैनल जय्दा से जयदा सस्क्रिइब करे ———- HIND NEWS TV ——9410767620