You are here
Home > राज्य > कोरोना महामारी में पशुपति हाइट्स सोसाइटी रोजाना हजारो लोगो को करा रहे है 2 समय का भोजन

कोरोना महामारी में पशुपति हाइट्स सोसाइटी रोजाना हजारो लोगो को करा रहे है 2 समय का भोजन

Share This:

लक्की जेठठी  —–: पूरी दुनिया में आज कोरोना का कहर पूरे जोरों पर है लाखों लोग कोरोना के कहर से पीड़ित हैं और हजारों की संख्या में दुनिया में कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. कोरोना के कहर के कारण लोग अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हैं। उनके सामने आज सबसे बड़ा संकट यह खड़ा होगा है कि वह अपने परिवार का पेट कैसे भरें . ऐसी स्थिति में सरकार तो अपने स्तर पर कार्य कर ही रही है वहीं कुछ सामाजिक संगठन भी इस दौरान सामने आए हैं।

PASHUPATI HIGHTS KE SADESY POLIC KARMIYO KE SATH

उत्तराखंड के देहरादून में भी करोना महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है. देहरादून को कोरोना के पॉजिटिव केस लगातार मिल रहे है।  इसलिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून  रेड जोन में  है.ऐसे में गरीब, दाढ़ी मजदूर और रेडी पर सब्जी बेचने वाले भूखो मरने की स्थति आ गयी हैं. उनके पास अब कोई काम नहीं है.

PASHUPATI HIGHTS KE SADASY OR VIDHYAK UMESH

 ऐसे गरीब, मजदूर, बेरोजगार, रोजाना काम करने वाले मजदूर और रेहड़ी लगाने वाले लोगों के लिए देहरादून पशुपति हाइट्स सोसाइटी की ओर से रोजाना 800 से 1000 जरूरतमंद लोगों को पकाया भोजन वितरित किया जाता है. पशुपति हाइट्स सोसाइटी से जुड़े लोग रोजाना दो टाइम का भोजन लॉक डाउन के समय से देते आ रहे हैं.
 

SANJIV JATTI OR VIDYAK VIND CHMOLI

इस दौरान वहां वर्तमान सांसद उमेश काऊ भी पशुपति हाइट्स सोसाइटी के सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे है।  इससे पहले पूर्व मेयर और वर्तमान के विधायक विनोद चमोली भी सोसाइटी का मान बढ़ाने के लिए आगे आए. इस दौरान गरीब लोगो को लॉक डाउन में लगातार दो समय का पक्का भोजन का वितरण करने वाले संजीव जेठी उर्फ (राजा)ने बताया कि वह गरीब लोगों का यह दर्द नहीं देख पाए. इसलिए उन्होंने आगे आने का विचार किया

.पशुपति हाइट्स सोसाइटी के सदस्यों द्वारा अब हम लगातार 800 से 1000 लोगों का दो समय का पका भोजन वितरित किया जाता हैं. ऐसी महामारी के समय में सभी लोगों को सामने आना चाहिए और ऐसे गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए. उनका मानना है कि भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा और उसका सबसे अहम कारण यह होगा कि यहां के लोग जरूरत के समय जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए सबसे आगे रहते हैं. जो आज करोना महामारी में गरीब लोगों के लिए मदद के लिए खड़े हुए हैं ,उनमें से ही हम भी एक गरीब लोगो की सेवा कार्य का काम कर रहे हैं

Leave a Reply

Top