You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > यूपी-बालिया जेल में कैदियों ने के जमकर तोड़फोड़,डीएम के छापे के बाद कई संग्दिध समान बरामत 

यूपी-बालिया जेल में कैदियों ने के जमकर तोड़फोड़,डीएम के छापे के बाद कई संग्दिध समान बरामत 

Share This:

 बलिया न्यूज-
AMIT KUMAR ——-: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। वहीं जिला कारागार में अचानक डीएम और एस पी पहुँच गए। डीएम के अनुसार कैदियों द्वारा कैमरा वैगरह के साथ तोड़फोड़ ,  किया गया था। बाउंड्री वाल से कुछ मोबाइल फेंका गया था। जिसे जब्त किया गया। मग़र सवाल उठता हैं कि जेल के अन्दर मोबाइल का मामला संदिग्ध दिख रहा । जिसको लेकर कैदियों ने भोजन करने के सामूहिक रूप से रिएक्शन किया था।जिसके चलते जांच की गई। मुकदमा दर्ज कर जांच कर कारववाई की जा रही है। मथा पच्चीसी के बाद मामला शांत कराया गया है।


 बलिया जिला कारागार में कैदियों का मामला अक्सर आता रहता है। आपको बता दें कि जहाँ तीन सौ कैदी होने चाहिए वहीं लगभग साढ़े सात सौ कैदियों की संख्या जिला कारागार में है। ऐसे में अगर  विवाद बढ़ता सुनाई दे तो गलत नही कहा जायेगा। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही की माने कैदियों द्वारा तोड़फोड़ हुआ था। कैमरा वैगरह भी तोड़ा दिया गया था। बाउंड्री वाल से कुछ मोबाइल फेंका गया था।जिसे जब्त किया गया। जिसको लेकर कैदियों ने भोजन करने के बाद सामूहिक रूप से रिएक्शन किया था।जिसके चलते जांच की गई। मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।मामला शांत है।

Leave a Reply

Top