hind news tv desk ———: कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या आपको मांसाहारी भोजन छोड़ना पड़ेगा साल 2002 में सार्स की बीमारी और 2013 में पश्चिमी अफ्रीका में पहले ही ईबोला के वक्त भी ऐसा ही हुआथा जो आज मौजूदा समय में कोविड-19 महामारी में हो रहा है. यह महामारी भी दूसरी महामारी की तरह जानवर से इंसान में फैले वायरस वाली महामारी है. इससे पहले भी जितनी वहां महामारी हुई वह भी जानवरों से इंसानों के शरीर में फैली थी।
नए रिसर्च के अनुसार केवल इंसान ही इन महामारीयो के शिकार नहीं है। जिस तरह हम इंसान प्राकृतिक के साथ तरह तरह से छेड़छाड़ की जा रही है. उसे इन महामारी को बढ़ावा मिलता है. एक यूनिवर्सिटी के रिसर्ज में कहा है कि इंसान ही विषाणु को जानवर से इंसान तक का रास्ता दिखा रहा है. अगली महामारी का चुपचाप इंतजार करने से पहले हमें जरूरी कदम उठाने होंगे।अगर आपको इन महामारी से बचना है तो आने वाले समय में इंसानों को मांसाहार छोड़ना पड़ेगा। ताकि 2002 की सार्स की बीमारी 2013 में इबोला और मौजूदा वक्त में कोविड-19 ऐसी महामारी से बचा जा सके .
HIND NEWS TV DESK —————– NOIDA ———9410767620