उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में राहुल गांधी के जनसंपर्क कार्यालय में रविवार को प्रशासन ने छापा मारा और वहां रखी राहत सामग्री की जांच पड़ताल की इस घटना के बाद देश की राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने इसे केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी पर निशाना साधा। वहीं डीएम से जब इसके बारे में जानकारी ली तो उन्होंने जानकारी होने से इंकार कर दिया।
सामने आया कि रविवार की शाम को तहसीलदार की अगुवाई में कुछ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे इसके बाद टीम राहुल गांधी के जनसंपर्क कार्यालय में गई और वहां रखी रहात सामग्री की जांच की थी। वहां मौजूद सामग्री के बारे में जानकारी ली इसके बाद वह के एमएलसी ने ट्ववीट के जरिए स्मृति रानी पर आरोप लगया की आप ने खुद तो कुछ नहीं किया और जो गरीब परिवार को राहुल और प्रियंका गांधी राहत समाग्री बाट रहे हे उस पर आप छापा लगवा रहे हो। और इसका जबाब छापा मारने वाले अधिकारियों को जवाब देना पड़ेगा।
इसके तुरंत बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया जिले का सम्पर्क कार्यालय में राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अमेठी की जनता को दी जा रही मदद योगी सरकार को हजम नहीं हुई. राजनीति छोड़ के आज हम सब मिलकर मदद करें।