NARESH TOMAR ———: प्रचार विभाग हरिद्वार द्वारा 22 मार्च से लगातार साधु संत के साथ साथ गरीब लोगो को राधा कृष्ण धाम की रसोई से दोनों समय में कोरोना योद्धाओं द्वारा खाने की व्यवस्था की जा रही है. 22 मार्च से लगातार चल रही राधा कृष्ण धाम की रसोई गरीब रेडी वाले रिक्शा वाले ऑटो वाले हरिद्वार में रह रहे साधु-संतों के और बेरोजगार भाई बंधुओं के लिए रोजाना सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक राधा कृष्ण धाम में भोजन की व्यवस्था कराई जाती है. शाम के समय जिला घाट पर भोजन की व्यवस्था भी निरंतर इसी प्रकार चल रही है।
जब तक देश में लॉक डाउन हैं तब तक राधा कृष्ण धाम की यह रसोई ऐसे गरीब लोगों के लिए जो बेरोजगार है गरीब है रेडी वाले हैं रिक्शा वाले हैं ऑटो वाले हैं और हरिद्वार के साधु समाज के लोग को रोजाना ऐसे ही निरंतर भोजन की व्यवस्था की जाएगी। यह व्यवस्था प्रचार विभाग हरिद्वार की ओर से की जा रही है.रोजाना लगभग 2500 लोग प्रतिदिन भोजन करा रहे है
हरिद्वार स्थित उत्तराखंड और मेरठ प्रांत के संयुक्त प्रचार प्रमुख पदम जी से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि पूरा विश्व आज करोना महामारी से लड़ रहा है. भारत भी कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं. ऐसे समय में लेकिन यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अन्य समाजसेवी संगठनों द्वारा पूरे भारतवर्ष में गरीब रेडी वाले रिक्शा वाले ऑटो वाले या साधु संत समाज से जुड़े हुए लोग हैं. जिनको लॉकडाउन के कारण अपना पेट भरने भरने के लिए दिक्कतें पैदा हो रही है. ऐसे लोगों के लिए RSS सहित अन्य सामजिक संघटन आगे आए हैं। प्रचार विभाग हरिद्वार द्वारा भी राधा कृष्ण धाम की रसोई 22 मार्च से लगातार यह कार्य कर रही है.हम 2500 लोगो को रोजाना भोजन करा रहे है . साथ ही हमारे स्वयंसेवक गरीब लोगों को घर-घर राशन व खाना पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं स्वयंसेवक सड़क पर घूम घूम कर पशु पक्षियों को भी भोजन करने का प्रबंध करते हैं. हम कह सकते हैं पूरे उत्तराखंड सहित हरिद्वार में प्रचार विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं कि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना भोजन करें ना सोए.
सतपाल ब्रह्मचारी जी (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ) ने बताया की हमारे कोरोना यौद्धा दिन रात एक करके पूरी मेहनत से गरीब लोगो में सेवा में लगे है। हम हजरो लोगो को लॉक डाउन में भोजन करा रहे है। हमारा देश इसी सेवक कार्य से ही कोरोना महामरी से जीत जायगा।
HIND NEWS TV ———– 9410767620 ————————–