You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > यूपी पुलिस कर्मियों ने 20 करोड़ का योगदान कोविड केयर फंड में दिया,CM योगी ने पुलिस कर्मियों को किया स्लूट

यूपी पुलिस कर्मियों ने 20 करोड़ का योगदान कोविड केयर फंड में दिया,CM योगी ने पुलिस कर्मियों को किया स्लूट

Share This:

डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी का पुलिसकर्मियों को संदेश

भारत समेत विश्व के देश कोरोना महामारी का सामना कर रहे।डीजीपी

कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अत्यंत आवश्यक है- डीजीपी

लॉक डाउन का पालन कराने और असहाय लोगों को मदद देने आपका धन्यवाद- डीजीपी

आपके अनुशासन और उच्च कोटि के सेवा भाव की प्रशंसा करता- डीजीपी

आपके कार्य की मीडियाके साथ साथ लोगों ने भी सराहना की- डीजीपी

यूपी पुलिस कर्मियों की प्रशंसा सुनकर मुझे गर्व होता है- डीजीपी

यूपी सरकार ने पुलिस कल्याण के लिए ₹56 करोड़ की धनराशि दी है- डीजीपी

यूपी सरकार की तरफ से ₹50 लाख का बीमा भी दिया गया है- डीजीपी

प्रदेश के सभी पुलिस लाइन, कार्यालय, थाना, चौकी का सैनिटाइजेशन कराया गया- डीजीपी

ड्यूटी के दौरान अपने खान-पान और सुरक्षा का ध्यान रखें मास्क, ग्लव्स और जरूरत पड़ने पर पीपीई का भी इस्तेमाल करें- डीजीपी


₹20 करोड़ का योगदान कोविड केयर फंड

आप सभी ने मिलकर ₹20 करोड़ का योगदान कोविड केयर फंड में भी दिया है उसका धन्यवाद- डीजीपी

यूपी पुलिस के इसी व्यवसायिक दक्षता और उत्कृष्ट व्यवहार की जरूरत है।डीजीपी

आपका अनुशासन और कार्य यूपी पुलिस को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा- डीजीपी

Leave a Reply

Top