You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > UP – कोरोनावायरस की 44 जनपदों से सामने आए हैं जिनमें कुल संक्रमित 727 हैं

UP – कोरोनावायरस की 44 जनपदों से सामने आए हैं जिनमें कुल संक्रमित 727 हैं

Share This:

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ब्रीफिंग
ASHIS KUMAR SINGH ———: प्रदेश में अब तक कुल कोरोनावायरस की 44 जनपदों से सामने आए हैं जिनमें कुल संक्रमित 727 हैं पीलीभीत 44 में से एक जिला है जो मुक्त है 11 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई है इस समय तक फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं 10661 लोगों को रखा गया है अब हम हर दिन 2000 से ज्यादा सैंपल टेस्ट करें कल से जिन जनपदों में कोई भी केस नहीं है वहां भी 20 सैंपल प्रतिदिन भेजने हैं जहां ज्यादा से 200 लोग का सैंपल भेजा जाए प्रतिदिन छीकते हुए है और खांसते समय मास्क जरूर लगाएं अगर ना हो तो कोहनी से मुंह छुपा सकते हैं।

CORONA PIDIT

जो केस सामने आए हैं उनमें 0 से 20 वर्ष के लिए 17% केस है, 20 वर्ष से 40 वर्ष 46.5% एवं 41 से 60% में 26% के साथ मामले सामने आए हैं। बड़े बुजुर्गों का ध्यान रखें सोशल डिस्टेंस आज का विशेष ध्यान रखें के साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान रखें।

  • 35 जनपदों को हम आज ट्रेनिंग कराने की तैयारी कर रहे हैं कल भी हमने ट्रेनिंग कराई है 14 तारीख को 40 जनपदों की कराई गई थी
  • जो मृत्यु हो रही है उनकी ऑडिट हो रही है हमने ऑडिट सेल बना दिया है भविष्य के सभी प्रकार के डेथ पर से समय उनको सुधारने के लिए मैं मौका मिल जाएगा फूल टेस्टिंग की व्यवस्था आशिक केजीएमयू में शुरू हो रही है पांच पांच लोगों का एक साथ टेस्ट होगा।
  • 15 जनपदों में 105 हॉटस्पॉट है उनमें 10 लाख लोगों को चिन्हित किया जा चुका है इनमें 500 करोना कैस सामने आए हैं द्वितीय चरण में 29 जनपदों के अंतर्गत 119 कोरोना के मामले सामने है

प्रदेश में तबलीगी जमात से 58 प्रतिशत से पूरे के पूरे जुड़े हुए हैं के सामने आए हैं ऐसे सभी व्यक्तियों की ट्रेसिंग कर ली है 2717 ऐसे व्यक्ति हैं जिनमें 2470 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है ऐसे सभी लोगों को जिन्होंने स्वास्थ्य में पुलिसकर्मियों पर हमला किया है ऐसे लोगों पर बहुत सख्ती से कार्रवाई होगी और अन्य से भी लगाया जाएगा जो भी नुकसान हुआ है ऐसे नुकसान की भरपाई भी ऐसे लोगों से की जाएगी।

Leave a Reply

Top