You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लॉक डाउन में ही अन्दर टेण्डर खोलने का खेल क़रीबी ठेकेदार का टेण्डर खोला 

लॉक डाउन में ही अन्दर टेण्डर खोलने का खेल क़रीबी ठेकेदार का टेण्डर खोला 

Share This:

बलिया ब्रेकिंग-
बलिया-उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड के अधिशाषी अभियंता इंजी आर के प्रसाद ने लॉक डाउन में ही अन्दर-अन्दर टेण्डर खोलने का खेल चल रहा था। इसमें क़रीबी ठेकेदार को अन्दर ही अन्दर टेण्डर खेल था और ये टेण्डर कई करोड़ के थे ।जब कुछ ठेकेदारों को पता चला । तब इसकी शिकायत जिलाधिकारी और अधीक्षण अभियन्ता से ठेकेदारों ने की जिसे गम्भीरता से जिले के दोनों अधिकारी ने लिया।


जिलाधिकारी और अधीक्षण अभियन्ता की गम्भीरता देखते हुए । पहले से प्रक्रियाधीन निविदायें जिनकी पड़ने की अंतिम तिथि थी,अब मज़बूरन उसको लॉक डाउन के चलते 1 मई के बाद तक बढ़ा दिया गया । जब इंजी आर के प्रसाद से मीडिया के लोग बात करना चाही तब वे ज़बाब देने से भागने लगे और कुछ नहीं बोले । वहीं लॉक डाउन में अधिकतर कार्यालयों के बन्द होने के चलते ठेकेदारों को जरूरी कागजात बनवाने में दिक्कत हो रही थी । वही ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सिंह ने भी अधिशाषी अभियंता द्वारा निविदाओं की तिथियों को बढ़ाने में मदद दिये ठेकेदारों धन्यवाद दिया है ।और कहा कि इस लड़ाई में ठेकेदारों की जीत हुई हैं।
बाईट-नरेन्द्र कुमार सिंह(ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष)
बाईट-रविन्द्र सिंह(ठेकेदार)

Leave a Reply

Top