You are here
Home > राज्य > दिल्ली > डोनाल्ड ट्रंप,कोरोना का केहर फैलाने वाले चीन को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम 

डोनाल्ड ट्रंप,कोरोना का केहर फैलाने वाले चीन को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम 

Share This:


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारों ही इशारों में कोरोना वायरस को लेकर WHO और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कथित रूप से गलत जानकारी देने के चीन के दुष्परिणाम भुगतने होंगे यह संक्रमण चीन के वोहान शहर से फैलना शुरू हुआ. इसने अब तक दुनिया में एक लाख 19 हजार 666 लोगों की जान ले ली है. और करीब 20लाख लोग इससे संक्रमित है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक पत्रकार ने ट्रम्प से बार-बार सवाल किया कि इसके लिए चीन कोई दुष्परिणाम क्यों नहीं भुगत रहा. इसके ट्रम्प ने कहा आपको कैसे पता इसके कोई दुष्परिणाम नहीं भुगतेगा चीन।  इस बारे में बार-बार सवाल किए जाने पर ट्रैम्प ने कहा मैं आपको नहीं बताऊंगा तो चीन को पता चल जाएगा ,मैं आपको क्यों बताऊं


चीन के खिलाफ अमेरिकी

चीन के खिलाफ अमेरिकी सांसदों की टिप्पणी के बीच ट्रंप ने कहा आपको पता चल जाएगा व्ही अमरीका के सीनेटर स्टीम ने सिनिटर को पत्र लिखकर अपील की थी कि अमेरिका सरकार चीन से चिकित्सा आपूर्ति और उपकरण पर निर्भरता को समाप्त करें। साथ ही अमेरिका में दवाई बनाने वाली नौकरियां वापस लेकर आए। रिपब्लिक पार्टी के 4 सांसदों ने भी चीन पर निर्भरता कम करने के लिए सोमवार को एक विधेयक पेश किया,

ट्रैम्प ने कहा कि वह देश को दोबारा  बाजार को खोलने की योजना के बेहद करीब है. कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर देश में 30 अप्रैल तक सामाजिक दूरी बनाने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किये है।  इस घातक वायरस से देश की 95% की आबादी प्रभावित हुई है. और कहा कि मैं अपनी टीम और  विशेषज्ञों से इस पर बातचीत कर रहा हूं। और हम देश को दोबारा खोलने की योजना को पूरा करने काफी करीब है.

Leave a Reply

Top