You are here
Home > राज्य > दिल्ली > महाराष्ट्र में लॉक डाउन का मज़ाक उड़ाते आमिर,गरीब पर पुलिस के लाठी डंडों की मार और आमिर को पिकनिक

महाराष्ट्र में लॉक डाउन का मज़ाक उड़ाते आमिर,गरीब पर पुलिस के लाठी डंडों की मार और आमिर को पिकनिक

Share This:

जहां आज लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस आम लोगों पर लाठियां भांज रही है तो कहीं लोगो को मुर्गा बना रही है तो कहीं मेंढक बना रही लेकिन देश के रसूख वाले लोगो को किस तरह की वी आई पी सुविधा कितनी आसानी से मिल जाती हैं जिसका जीता जागता उदाहरण महाराष्ट्र में सामने आया है जहां एक उद्योग पति परिवार के 23 लोगो को लॉक डाउन के दौरान भी महाबलेश्वर में पिकनिक मनाने के लिए वहां के गृह मंत्रालय ने अनुमति प्रदान की साथ ही उक्त वधावन परिवार पर मनी लॉन्ड्रिंग के कई केस सी बी आई में चल रहे हैं यह सब देख आज आमजन यह सोचने को मजबूर है किस तरह रसूख वालों के लिए नेता या अधिकारी किस तरह से नए नियम कानून बना कर उनकी आवभगत करते है ।

मुंबई के बड़े उद्योग पति वधाबन घराने के 23 वी वी आई पी लोगो को लॉक डाउन के दौरान मौज मस्ती व पिकनिक मनाने के लिए महाबलेश्वर जाने के लिए वहां के गृह मंत्रालय के विशेष सचिव अमिताभ गुप्ता द्वारा आदेश दिए गए जिसके बाद यह मामला चर्चा मैं आने के बाद वधावन परिवार के मौज मस्ती करने गए 23 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर विशेष सचिव को छुट्टी पर भेज दिया गया है ।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा उद्योग पति वधावन परिवार को लॉक डाउन में भी वी वी आई पी ट्रीट मेंट मिलने से वहां की राजनीति में भूचाल आ गया है जिसके चलते कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने आरोप लगाया है की अमिताभ गुप्ता की छवि एक अच्छे अधिकारी के रूप में मानी जाती है इसीलिए उक्त मामले में जरूर किसी राजनेता का दबाव रहा होगा वहीं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि वधावन परिवार एन सी पी के प्रफुल्ल पटेल और शरद पवार के बहुत ख़ास है साथ ही वधावन परिवार एच डी आई एल सहित कई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी है उन्हे इस तरह की छूट दी जानी बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है ।
मजेदार बात यह है लॉक डाउन को कड़ाई से लागू कराने के लिए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख जो की एन सी पी कोटे से मंत्री हैं ने पुलिस से आवाहन किया की ” लाठी पर तेल लगा कर रखो ” वाह मंत्री जी मान गए आपको यही आपकी सरकार है जो गरीब को तेल लगी लाठी खिलाएगी और अमीर को रसगुल्ले ।
यूं तो महाराष्ट्र सरकार ने उक्त मामले में स्वीकृति देने वाले विशेष सचिव अमिताभ गुप्ता को छुट्टी पर भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन जिस तरह से विपक्षी दल उक्त मामले में किसी राजनेता के चलते उक्त आदेश जारी होने की बात कह रहे हैं उससे एक बात तो साफ है कि इस मामले में साफ सुथरी छवि वाले अधिकारी अमिताभ गुप्ता पर गाज गिरा कर मामले की खाना पूर्ति हो जाएगी ।
जिस तरह से लॉक डाउन के दौरान बड़ा रसूख रखने वाले कई मामलों में सीबीआई की जांच का सामना करने वाले उद्योग पति वधावन परिवार को वी वी आई पी सुविधाएं दी गई उससे यह बात तो साफ है की आज भी पैसे के बल पर इन पैसे वालों के लिए सब कुछ संभव है जबकि आमजन के लिए ईमान दारी से जीवन जीना भी मुश्किल है ।

विनय अग्रवाल, चंदौसी

Leave a Reply

Top