amit kumar – बलिया —-: प्रदेश के बलिया जनपद के बांसडीह के पड़ोसी राज्य बिहार के सीवान जिले में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। घाघरा नदी या अन्य किसी भी रास्ते से किसी प्रकार की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने साफ निर्देश दिया है कि सीवान जिले की सीमा जहां भी जनपद की सीमा से सटी है, वहां हमेशा पुलिस की निगरानी रखी जाए।
\
डीएम ने शुक्रवार को एसपी देवेंद्र नाथ के साथ जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर, भोजपुरवा, चक्की दियर, कीर्तुपुर गांवों में जाकर नदी किनारे दियराचंल के इलाके का जायजा लिया। लोगों से भी बातचीत की और दो टूक कहा कि उस पार के किसी भी व्यक्ति के सम्पर्क में न रहें और न ही किसी को इधर आने दें। कोई नाव भी आए तो उसे वापस लौटा दें। कहा कि यदि कोई नहीं मानता है तो तत्काल स्थानीय पुलिस या कंट्रोल रूम को बताएं। बांसडीह कोतवाल राजेश सिंह को निर्देश दिया कि सीमा पर हमेशा पुलिस बल की निगरानी रहे।
किसी भी हाल में कोई भी व्यक्ति इस पार से उस पार या उस पार से इस पार नहीं आना-जाना चाहिए। नदी में कोई मछुआरा भी नहीं दिखना चाहिए। निर्देश दिया कि इन गांवों में लगातार लाउडस्पीकर पर यह प्रचार किया जाए कि नदी की तरफ कोई न जाए। निगरानी के लिए जरूरत पड़ी तो जिले से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद डीएम-एसपी ने बांसडीह कचहरी, सहतवार व बैरिया में भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्या, तहसीलदार गुलाब चन्द्रा, सीओ दीपचन्द्र आदि थे।
कोरोना संक्रमण का हॉट स्पाट बने बिहार के सीवान जिले का कनेक्शन खेती-किसानी के जरिए सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर, वशिष्ठ नगर, शिवाल मठिया आदि गांवों से भी है। इसके चलते दियारांचल के लोगों में भय का माहौल है। सीवान जिले के किसानों व खेतीहर मजदूरों का सैकड़ों बीघा की खेती घाघरा के इस पार होने हमेशा आवाजाही रहती है। लोगों ने जिला प्रशासन से इस दिशा में सख्त कदम उठाने की मांग की है। गोपालनगर के प्रधान प्रदीप यादव ने बताया कि एसपी देवेंद्र नाथ के निर्देश पर चौकी इंचार्ज गोपाल नगर रविन्द्र यादव ने घाघरा नदी के डुमाईगढ़ व डुमरिया घाट पर नावों का परिचालन बंद करा दिया है। बावजूद इसके प्राइवेट डोंगी से किसान व मजदूर आ-जा रहे हैं। इस पर सख्ती से रोक जरूरी है।
मिलकर काम करकें दोनों प्रदेशों के अधिकारी मनियर। नगर से करीब 10 किमी की दूरी पर सीवान (बिहार) के गांवों में कोरोना के मरीज मिलने से लोग भयभीत हैं। भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहा कि सभी सीमा को सील कर बिहार में घाघरा नदी के बीच चल रहे अवैध कच्ची शराब के धन्धे पर भी अंकुश लगाने की जरूरत है। दोनों प्रदेशों के उच्चाधिकारियों को मिलकर लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए। यदि इस पर अंकुश नहीं लगा तो तटवर्ती गांवों में भी संक्रमण फैलने का अंदेशा है।रिश्तेदारियों के चलते पसरा भय रेवती। सीवान (बिहार) जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में कुछ गांवों में कोरोना के मरीजों के मिलने के बाद से घाघरा के तटवर्ती जिले के गांवों में दहशत है। उल्लेखनीय है कि रेवती क्षेत्र के दतहां, गोबरही, देवपुर मठिया समेत दर्जनों गांवों से सीवान के प्रभावित गांवों का फासला कुछ किमी का ही है। सैकड़ों लोगों की रिश्तेदारियां सीवान में है। लोगों को आशंका है कि सीवान क्षेत्र के निवासी चुपके से अपनी रिश्तेदारियों में आ सकते हैं। भाजपा नेता कौशल सिंह ने अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सीमा सील कराने की मांग की है।