- विनय अग्रवाल —– : कोराना के संक्रमण के बाद देश में फल सब्जियों पर थूक लगा कर बेचने के समाचारों से आम जन में घबराहट केंद्र सरकार ने देश में कोराना संक्रमण रोकने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन किया जिसके बाद कोराना की रोक थाम के लिए दिन प्रति दिन समीक्षा करते हुए तमाम नए निर्देश लागू किए
- लेकिन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फलों पर थूक लगा कर बेचने के समाचारों ने आम जन में दहशत का माहौल बना दिया जिससे अब केंद्र सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फल ,सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों को चिन्हित कर उनके आई कार्ड जारी करने का कदम उठाना चाहिए जिससे की देश जनता के सामने फल ,सब्जी बेचने वालों की पहचान सामने आ सके ।
- विश्व में कोराना संक्रमण फैलने के बाद आम जन में अफरा तफरी का माहौल है वहीं केंद्र सरकार अपने देश वासियों के कोराना संक्रमण से बचाने के बहुत अच्छे से काम कर रही है साथ ही देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कोराना मामले पर प्रति दिन समीक्षा करते हुए इसकी रोक थाम के लिए दिशा निर्देश दे रहे है लेकिन पिछले दिनों सोशल मीडिया व चैनलों पर आए एक समाचार कि कुछ लोग फलों पर थूक लगा कर बेच रहे हैं से लोगो में थोड़ी घबराहट हो गई जिसके चलते बहुत से लोगो ने तो फल बहुत ही सोच समझ कर अपने परिचित रेहड़ी वाले वेंडरों से खरीदना शुरू कर दिया क्योंकि इस तरह के समाचारों मैं सच्चाई हो ना हो लेकिन आमजन के मन में शंका का भाव आ ही जाता है ।
- मोदी सरकार जिस तरह से देश को कोराना से बचाने के लिए आए दिन एडवायजरी जारी कर रही है उसी तरह से केंद्र सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए देश के फल , सब्जी बेचने वाले वेंडरों की पहचान के लिए उनके आई कार्ड जारी करने का कार्य करे साथ ही देश के सभी राज्यों को अपने अपने राज्यों में लगने वाले सभी ठेले व रेहड़ियों पर फल ,सब्जी बेचने वालों को चिन्हित कर उनके आई कार्ड नगर पालिका या नगर निगम स्तर से जारी करने का आदेश करे जिससे की इन वेंडरों की पहचान देश की जनता के सामने उजागर हो सके और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके यही देश हित में उचित होगा ।
विनय अग्रवाल ————- हिंद न्यूज़ टीवी ——————— चंदौसी