ASHU BANSAL ——-: बदायूं रेलवे के सेक्शन इंजीनयर द्वारा कर्मचारियों को ओवरब्रिज के नीचे रेलवे फाटक पर मरम्मत का कार्य करने का फरमान सुना दिया जिसके चलते दर्जन से ज्यादा कर्मचारी रेलवे फाटक की ट्रैक पर मरम्मत करने लगें।सवाल यह है कि ऐसी क्या मजबूरी या अति आवश्यक कार्य है जिसके चलते इन कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है जबकि रेलवे द्वारा आदेश है कि केवल मालगाड़ी के आवागमन के अलावा कोई भी कार्य न किया जाए | बिना मास्क ,लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करना गैंगमेनो को सक्रमित कर सकता है। यदि कोई कोरोना वायरस की चपेट में आता है तो कौन इसका जिम्मेदार कौन होगा?जबकि बदायूं में एक व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने पर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
इस मामले पर बरेली इज्जतनगर डिविजन के डीआरएम डीके सिंह के पीआरओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रेल की पटरियों पर काम कराया जा रहा है। किंतु साफ निर्देश दिए गए हैं किन्तु सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया जाए अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बदायूं में रेल की पटरी पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे बगैर काम कराया जा रहा है तो संबंधित सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और स्टेशन मास्टर से स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा।अभी PWI को मौके पर भेजकर जानकारी कराई जा रही है,उसके बाद उचित कार्यवाही जरूर की जाएगी ।
आशु बंसल,बदायूँ