बदायूँः 07 अप्रैल।
ASHU BANSAL ——-: सहसवान में कोरोना पॉजिटिव आने पर जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी लगातार मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि उन्होंने उप जिलाधिकारी सहसवान एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है उस पूरे क्षेत्र को कंटेन एवं बफर जोन घोषित कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां जहां यह कोरोनावायरस व्यक्ति गया है वहां वहां के मिलने वाले सभी लोग जिला अस्पताल में आकर अपना टेस्ट अवश्य करा लें। इसके बाद यदि जानकारी होती है तो व्यक्तियों ने अपनी स्क्रीनिंग नहीं कराई, जिसके कारण बाद में उनके माध्यम से संक्रमण फैला तो उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध महामारी अधिनियम-1897 के अंतर्गत भारतीय दंड विधान की धारा 188 एवं अन्य लोगों की जान खतरे में डालने की आईपीसी की सुसंगत धाराओं में जनसामान्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने के आरोप में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सहसवान क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। मौलवी ने जिलाधिकारी को बताया कि तहसील गेट मस्जिद में रुके थे जमाती शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए थे 6 जमाती जमातियों की पुनः जांच में निकला करोना पॉजिटिव। सहसवान की तहसील गेट मस्जिद के मौलवी ने बताया कि 14 फरवरी को बडला शांति नगर मुंबई महाराष्ट्र से आए थे जो शहर के विभिन्न 4 मस्जिदों में अलग-अलग जगह रुके हैै। दोनों अधिकारियों ने एसडीएम को निर्देश दिए कि जिन जिन जगह पर कोरोना पॉजिटिव रुका है उन सभी मस्जिदों में सैनिटाइजर करा कर सील कर दे। सभी सम्बंधित क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया जाए सारी आवश्यक वस्तुएं डोर टू डोर पहुंचाई जाए। सभी लोगों को अवगत करा दिया जाए कोई भी अपने घर से नहीं निकलेगा सभी लोग अपने घरों में ही रहेंगे। जिलाधिकारी ने शहर की साफ सफाई अच्छे ढंग की न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर में साफ-सफाई और सैनिटाइजिंग तत्काल कराना प्रारंभ करा दें।
आशु बंसल,बदायूँ —————- HIND NEWS TV