You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बदायूँ में घटिया N90मास्क और PPकिट की सप्लाई की गई,डीएम ने वापस भेजा,जल्द होगी कार्यवाही

बदायूँ में घटिया N90मास्क और PPकिट की सप्लाई की गई,डीएम ने वापस भेजा,जल्द होगी कार्यवाही

Share This:


बदायूँ,
Ashu Bansal ——–: जहां एक तरफ कोरोना को लेकर पूरे भारत मे विशेष सतर्कता बरती जा रही है।वही बदायूँ में अपनी जान को जोखिम में डाल कर लगे चिकित्सकीय स्टाफ और प्रशासनिक अधिकारियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।उनको दी जाने वाली पीपी किट और मास्क मानक के विपरीत और बहुत ही घटिया किस्म के हैं।

यह मामला उस वक़्त सामने आया है जब कोरोना के खिलाफ जंग बहुत ही अहम होती जा रही है।और इससे जुड़े योद्धा अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात लगे हुए है।ऐसे में उनको सुरक्षा को दी जाने वाले मास्क और पीपी किट अच्छी किस्म की होना आवश्यक है लेकिन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा पूर्ति की गई किट और मास्क मानक के विपरीत निकले। गम्भीर बात यह है कि बिना जांच के इनका वितरण भी करा दिया गया।लेकिन जब इनके मानक के अनुसार न होने का पता चला तो अस्पतालों से बापस मंगवा कर सारा सामान बापस किया गया है।

इस पूरे प्रकरण पर बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा भेजे गए पीपी किट और एन नाइंटी मास्क मानक के विपरीत मिले हैं जिनको बापस भिजवाया गया है । जल्द ही दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी साथ ही व्यय की गई राशि की रिकबरी की जाएगी साथ ही जैम पोर्टल से नई डिमांड भेज दी गई है जल्द ही किट और मास्क आ जायेंगे।
N-90 मास्क और पीपीटी किट मानक के विपरीत निकलने के बाद बापस तो भेज दी गई हैं लेकिन आपूर्ति करने वाली रेडक्रास सोसाइटी की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद उसके खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा इसका जवाब किसी के पास नही है।
आशु बंसल
,बदायूँ

Leave a Reply

Top