Haresh tomar ——–: भारत में कोरोना महामारी के चलते लाखों की संख्या में लोग इससे पीड़ित है भारत में भी करोना पॉजिटिव केस लगातार मिल रहे हैं. सरकार द्वारा 21 दिन का लोक डाउन 15 अप्रैल को खत्म हो रहा है लेकिन जिस तरह लगातार पॉजिटिव केस मिल रहे हैं उससे अंदाजा यह कि लॉक डाउन आगे बढ़ा जा सकता है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने तो साफ संकेत दे दिए कि अगर कोरोना पॉजिटिव केस ऐसे ही मिलते रहे तो मजबूरी वश ही सही हमको लॉक डाउन बढ़ाना पड़ेगा।, तबलीगी जमात के जमाती जहां एक और देश में कोरोना महामारी को फैलाने के लिए कश्मीर से
कन्याकुमारी तक पहुंच गए हैं. वहीं इस दुख भरी खबर के साथ देश के गांव गांव से अच्छी खबरें भी निकल कर सामने आ रही है.गावो के यह लग अपने गावों से सहयोग से खुद ही अपने गावो की सेनिटाइजर कर रहे है। ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव कंडेरा से सामने आई है वहां गांव वालों ने अपने सहयोग से पूरे गांव में सैनिटाइज किया है जागरूक गांव वालों द्वारा 6 हजार की आबादी वाले इस गांव में लोग सोडियम हाइपोक्लोराइट का सेनिटजर करा रहे हैं। ताकि करोना महामारी से गांव बच सके.
सैनिटाइजर कर रहे कपिल से जब बात की तो उन्होंने बताया कि करोना महामारी पूरे देश में अपना पांव पसार रही है. ऐसे में गांव वालों को जागरूक करने के साथ-साथ हमारी युवा टोली पूरे गांव को सैनिटाइज करने का भी काम कर कर रही है. गांव के लोगों को अभी हम मास्क भी वितरित करेंगे।ताकि कोरोना से बचे रहे। हमारी युवा टोली छोटी छोटी टोली बनाकर गावों के लोग जागरूक करने का भी काम कर रही है . गांव में करोना महामारी ना फैल सके गांव वालो ने इस गांव के युवाओं को प्रोत्साहित किया।