You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लॉक डाउन पर पीएम मोदी खोल सकते है सभी ऑफिस ,किसानो को ख़ुशी दे सकते है 

लॉक डाउन पर पीएम मोदी खोल सकते है सभी ऑफिस ,किसानो को ख़ुशी दे सकते है 

Share This:

Naresh Tomar: लॉक डाउन के बाद सरकारी ऑफिस खुलेंगे मोदी सरकार ने ऐसे इशारे किया है।  कोरोना वायरस कोरोका जा सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन किया था। आम जीवन पूरी तरह ठप हो गया कारोबार की स्पीड भी थम गई। लॉक डाउन में खत्म होगा या नहीं होगा यह फैसला इस हफ्ते लिया जाना है. ऐसा हो सकता है कि सरकार उन इलाकों में अपने ऑफिस  खोल दे जहां कोरोना के मामले नहीं है.सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में पीएम ने इशारा किया कि लॉक डाउन  के बाद चरणबद्ध तरीके से सरकारी ऑफिस जा सकते हैं. हालांकि ऐसी उन्हीं इलाको पर किया जाएगा जहां कोरोना वायरस के मरीज नहीं है.

किसानो को लेकर पीएम मोड़ो परेशान मॉल ढुलाई के लिए ऐप बना सकते है 

लॉकडाउन की सबसे बुरी मार किसानों पर पड़ी है जिनकी फसले कटने वाली है या कट के खेतों पड़ी है। लॉक डाउन से वह किसान सबसे जयदा भी परेशान है. इसे में किसान करें तो क्या करें। ऐसे किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को एक सलाह दी है. पीएम ने कहा कि ऐप आधारित कैब टैक्सी की तरह ट्रक ट्रॉली जैसे इनोवेटिक तरीके कस्टमर कर किसानों को मंडियों से जोड़ें।

इससे पहले भी पीएम मोदी ने बीजेपी के 40 वें स्थापना दिवस पर बात करते हुए कहा था कि कोरोना के खिलाफ लंबी जंग चलने वाली है. देश की लंबी लड़ाई के लिए तैयार होना होगा। लंबी लड़ाई के बावजूद हमें जीतना है विजय होकर निकलेंगे . —

Leave a Reply

Top