You are here
Home > राज्य > दिल्ली > कोरोना का इलाज कर रहे डॉ और नर्सो के साथ बतमीजी, पहुंची सेना की टीम

कोरोना का इलाज कर रहे डॉ और नर्सो के साथ बतमीजी, पहुंची सेना की टीम

Share This:

दिल्ली के नरेला में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल लोगों के लिए बने आइसोलेशन कैंप में अब मदद के लिए इंडिया आर्मी की एक मेडिकल टीम और साथ में हथियारबंद प्रोडक्शन टीम को भेजा गया है. इससे पहले खबरें आ रही थी कि तब्लीगी जमात के लोग आइसोलेशन कैंप में इलाज कर रहे वह डॉक्टरों और नर्सों के साथ में अश्लील हरकतें वह बदतमीजी कर रहे थे।

जिसको देखते हुए सरकार द्वारा आइसोलेशन कैंप में इंडियन आर्मी की मेडिकल टीम के साथ में हथियारबंद प्रोटेक्शन टीम को उतारा गया है. सूत्रों के मुताबिक इंडियन आर्मी के पास नरेला आइसोलेशन कैंप में मेडिकल हेल्थ की रिक्वेस्ट आई थी. जिसके बाद इंडियन आर्मी ने अपने डॉक्टर और नर्सिज की एक टीम भेजी है। इसके साथी आर्मी की एक हथियर से साथ प्रोडक्शन टीम भेजी गई है। तबलीगी जमात के लोग इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ में बदतमीजी कर रहे हैं इसी को देखते हुए तबलीगी जमात निजामुद्दीन इलाके से इन लोगों को दिल्ली के अलग अलग आइसोलेशन के रखा है. और भारत के अन्य राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है. वहां से लगातार डॉ नर्सो और सुरक्षा कर्मचारी के साथ में बदतमीजी की शिकायतें आ रही है.

Leave a Reply

Top