You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लॉक डाउन के चलते पेट्रोल एवं डीजल की खपत में 90% तक की गिरावट

लॉक डाउन के चलते पेट्रोल एवं डीजल की खपत में 90% तक की गिरावट

Share This:

HIND NEWS TV DESK —— : COVID 19 के चलते पूरे देश में लॉक डाउन और प्रदेशों एवं जिलों के बॉर्डर सील होने से वाहनों का चलना लगभग बन्द सा हो रहा है। केवल सरकारी वाहन या पास युक्त वाहन सीमित दायरे में चल रहे है, जिससे देश भर में फैले लगभग 78 हजार डीजल – पेट्रोल पंप सुने पड़ गए है।

ऑल इंडिया पेट्रोल – डीजल पंप एसोसिएशन के प्रवक्ता संजय माहेश्वरी के अनुसार पेट्रोलियम उत्पादों की सेल्स में 90 % से अधिक की कमी आ गई है, को आने वाले दिनों में और कम हो जाएगी।

एक अध्ययन के अनुसार यदि यह स्थिति जून तक खिच गई तो लगभग 2 लाख करोड़ रुपए की बचत भी होगी।

Leave a Reply

Top