You are here
Home > breaking news > मेरठ की मस्जिद में 9 विदेशी मौलवी मिले, स्वस्थ टीम कोरोना के जांच करने गयी थी 

मेरठ की मस्जिद में 9 विदेशी मौलवी मिले, स्वस्थ टीम कोरोना के जांच करने गयी थी 

Share This:

 कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉक  डाउन किया गया है ऐसे में एक साथ 4 से ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो सकते क्योंकि लॉक डाउन के साथ ही धारा 144 भी लागू हो गई है.लेकिन मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां मेरठ के पास तहसील सरधना में आजाद नगर स्थित मस्जिद में 9 विदेशी मौलवी मिलने से हड़कंप मच गया. रविवार देर रात 10:00 बजे जब स्वास्थ विभाग और पुलिस की टीम ने मस्जिद में जाकर जांच की तो वहां पर 9 विदेशी मौलवी मिले।
 

सरधना की आजाद नगर स्थित मस्जिद जहाँ विदेशी मौलवी मिले 

यह सभी मुस्लिम धर्म प्रचारक हैं यह सरधना की इस मस्जिद में 17 मार्च से रह रहे हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैदेश की राजधानी दिल्ली में नागरिक संशोधन कानून के विरोध में हो रहे साइन बाग जैसे प्रदर्शन के बाद से मवाना में विदेशी मौलवी के होने की सूचना मिल रही थी. वह अब जिस तरह मस्जिदों में विदेशी मौलवी अपना डेरा जमाए बैठे हैं ऐसे में भारत सरकार के लिए इनको देश से बाहर करना और करोना जैसी महामारी से देश को बचाने के लिए एक संकट खड़ा हो गया है. फिलहाल पुलिस विभाग द्वारा मस्जिद में मिले 9 विदेशी मौलवी से पूछताछ की जा रही है

Leave a Reply

Top