naresh tomar —- – करोना महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है. दुनिया के अधिकांश देशों में लॉक डाउन है ऐसे में अर्थव्यवस्था को लेकर दुनिया के सभी देश की स्थित ख़राब है. इसी बीच जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थामस स्केमर ने देश की अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान से चिंतित होकर खुदकुशी कर ली. थामस स्केमर जर्मनी देश की अर्थव्यवस्था के काफी नुकसान को लेकर चिंतित थे। राज्य के प्रीमियर ने वित्त मंत्री के मौत की सूचना दी.सकेमर को शनिवार मैं रेलवे ट्रैक के नजदीक मृतक पाए गये। माना यह जा रहा है कि फ्रानफ्रेट वित्तीयमंत्री की मोत से दुखी है। उन्होंने कहा मैं हैरान हूं और बेहद दुखी हैं.
प्रीमियम बोलकर जब यह संदेश जारी कर रहे थे तो उनके चेहरे पर शोक साफ झलक रहा था. सकेमर और फ्रानफेट के साथ 10 साल से साथ काम किया। उन्होंने बतया की वह कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान से लड़ने के लिए दिन रात काम करे थे. और कंपनियों और कामगारों की मदद कर थॉमस समेकर ने कहा हमें वह वित्तीय हालातो को लेकर वह दुखी थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं