You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > दूर-दूर से आये बलिया में फंसे मजदूर और लोगों को जिला प्रशासन ने भेजवाया उनको घर

दूर-दूर से आये बलिया में फंसे मजदूर और लोगों को जिला प्रशासन ने भेजवाया उनको घर

Share This:

AMIT KUMAR —-उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में देश भर से फसे लोग और मजदूरों को बस के माध्यम से जिला प्रशासन ने उनके घर भेजवाया हैं । उस दौरान बलिया जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बस स्टैण्ड पर मौजूद थे । वहीं जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने यात्रियों को सचेत किया और बताया । इस समय देश भर में कोरोना को लेकर लाक डाउन के पांचवे दिन दूर दराज रहने वाले मजदूर अपने घर जाने का रास्ता चुना है जहाँ लखनऊ, कानपुर, नोयडा, दिल्ली,बिहार जैसे तमाम शहरों से मजदूर पलायन कर रहे है। इन सभी को सही सलामत घर पहुंचने की जिम्मीदरी यूपी समेत तमाम राज्यो की सरकारों ने पहल करते हुए अपने अपने राज्यो में बसों के माध्यम से इन पलायन कर रहे लोगो को घर पहुंचाने का काम कर रही है जिला प्रशासन । वही

बलिया रोडवेज के बस डिपो पर तमाम यात्री भी आ चुके है जिसे लेकर बलिया से कई बसों का इंतेजाम, यात्रियों का मेडिकल परीक्षण उनके सुरक्षा के लिए मास्क और अन्य किट दिए जा रहे है साथ ही उनके लिए समाज सेवीयो द्वारा भोजन, पानी की व्यवस्था भी किया गया है। यात्रियों की माने तो वो अन्य जनपदों में मजदूरी करते थे जो अब लाक डाउन के बाद उनका काम बंद हो चुका है , बेरोजगार हो चुके है, जेब मे खाने को पैसे नही जहा तमाम परेशानियों को झेलते हुए दिल मे एक दर्द और ख्वाहिश लिए की हर हाल में अपने घर जाने को मजबूर है ये लोग ।(हरि प्रताप शाही जिलाधिकारी बलिया)

बलिया कोरोना के खौफ के बीच जहा पूरा देश लाकडाउन हो चुका है वही मजदूरों का पलायन लगातार जारी है। नोएडा, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद,बिहार समेत अन्य राज्यो और शहरों में मजदूूूरी करने वाले ये लोग सैकड़ो की संख्या में किसी न किसी साधन की मदद से बलिया तक आ रहे है। वही जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है इन लोगो को उनके घर तक पहुंचाने के लिए। इसके अलावा कोरोना से बचने और बचाने के लिए जिला प्रशासन के तरफ से कड़े इंतेजाम भी किये गए है। वही बाहर से आये यात्रियों को चिन्हित कर उन्हें एक स्लिप उनके नाम पते के साथ दिया जा रहा है ताकि उनकी पहचान बरकरार रहे।
-(रामकुमार उर्फ़ मुन्ना(समाजसेवी)

AMIT KUMAR ——- HIND NEWS TV BALIYA

Leave a Reply

Top