You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > पाकिस्तान में कोरोना के कहर देखते हुए, दोस्त चीन ने खोल दिया अपना खजाना,डॉ भी भजे पाकिस्तान 

पाकिस्तान में कोरोना के कहर देखते हुए, दोस्त चीन ने खोल दिया अपना खजाना,डॉ भी भजे पाकिस्तान 

Share This:

 Naresh Tomar: कोरोना का कहर  में उसका साथ सदाबहार दोस्त पाकिस्तान के लिए अपना खजाना खोल दिया।कोरोना के मामले में पाकिस्तान की मदद के लिए अब उसके सदाबहार दोस्त साथ आ गया है। चीन ने पाकिस्तान को कोरोना पीड़ित के इलाज में जरूरी 2 टन चिकित्सा उपकरण भेजे हैं. इनमें एन95 मस्क वेंटिलेटर टेस्ट किट मेडिकल प्रोजेक्ट के कपड़े भेजे गए हैं. और भी मेडिकल सामग्री भेजी है जब महामारी के संक्रमित लोगों की संख्या 113 हजार से जयदा हो गई और 11 लोग पाकिस्तान में मारे गए.कोरोना पीड़ित के इलाज में पाकिस्तान की हालत खराब होती जा रही है.

अस्पतालों में स्टाफ के लिए मेडिकल के पॉजिटिव कपड़े पर्याप्त नहीं है. इस्लामाबाद में चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर का कम से कम 2 टन माल टेक्स्ट की बेल्ट नेटर मेडिकल प्रोजेक्टिव कपड़े पाकिस्तानी अधिकारियों को सो कर गए इनकी कीमत 67 करोड़ 80लाख  के लगभग है। यही नहीं  अलिबाबा फाउंडेशन ने हवाई रास्ते से 50हजार कोरोना वायरस से बचने के लिए मेडिकल किट दी है।  चीन के चैलेंज ग्रुप के एमडी में 15 हजार   मेडिकल प्रैक्टिसेसूट भेजे है। पाकिस्तान डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को दिया है. इसके अलावा अगले सप्ताह तक चीन पाकिस्तान को उसी को  तत्काल  कोरोना से बचने के लिए मेडिकल किट भेजा था।  पाकिस्तान को लाहौर के यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर एक हजार बेड का अस्पताल  चीन बनाने में मदद कर रहा है. यहां पर कोरोना के मेडिकल किट बनाए जा रहे हैं.

पाकिस्तान की सरकार को डर सता रहा है कि पाकिस्तान में करोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. पाकिस्तान में बढ़ते कोरोना प्रकोप को रोकने के लिए चीन खुले दिल से पाकिस्तान के साथ खड़ा हो गया है।  बल्कि पाकिस्तान में अपने डॉक्टरों को भी मदद के लिए भेज रहा है चीन पाकिस्तान कोरोना की चलती फिरती मशीन भी देने जा रहा है. इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज हो सकेगा। कोरोना से जंग के लिए पाकिस्तान ने पूरे देश में सेना को तैनात किया है. बड़े-बड़े होटलों को करोना के कारण पाकिस्तान सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है.

hind news tv — pankaj rana .. . 9410767620

Leave a Reply

Top