You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > देश आज कोरोना से बजने की लिए कह रहा हे सोशल डिस्टंग पर यहाँ की जनता है की मानती नहीं 

देश आज कोरोना से बजने की लिए कह रहा हे सोशल डिस्टंग पर यहाँ की जनता है की मानती नहीं 

Share This:

ये आज सुबह मुज़फ़्फ़रनगर सहित देश में मेडिकल स्टोर व बाज़ारों की झलकियाँ है ।क्या इससे लॉक डाउन का कोई फ़ायदा है ?

WHO की रिपोर्ट है कि अगर अगले कुछ घंटे हम सावधान नहीं रहे तो देश में तीसरा चरण शुरू हो जाएगा,जिसके बाद अप्रैल में ही देश में 13 लाख से ज़्यादा संक्रमित हो जाएँगे जिनमें 55 हज़ार से भी ज़्यादा की मौत की आशंका है ।
क्या आप या हम चाहते है कि इन 55 हज़ार में कोई अपना हो ..?…सोच कर ही सिहरन हो जाती है ना ..?

सरकार की बातो को न मानते हुए मुज़फरनगर के लोग 

फिर लापरवाही क्यों कर रहे हो ?,आप किसी मेडिकल,राशन,सब्ज़ी की दुकान पर है तो पुलिस लाठी नहीं बजा रही ?..फिर थोड़ा संयम क्यों नहीं बरत रहे हो ?
आप आवश्यक वस्तुओं की दुकान पर है तो थोड़ा दूर दूर खड़े हो,आराम से एक एक कर सामान लें,

फिर तुरंत घर जाये,इस छूट के बहाने कहीं घूमते न फिरे ?
PM व CM आपको बार बार आश्वासन दे रहे है,आज सुबह से DM-SSP बाज़ार में घूम घूम कर समझाने का प्रयास कर रहे है लेकिन आप है कि समझने को तैयार ही नहीं है ?
आपसे अनुरोध है कि घर में रहे,इसी में आपकी,आपके परिवार की सुरक्षा है और आज यही सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति है ।

WHO  कह रहा है  दुरी बना कर रखो पर यह  यह  जीत मान रहे हे 

कुछ व्यापारी भी ऐसे मौक़े पर निर्धारित क़ीमत से ज़्यादा पर सामान बेच रहे है और कुछ ने प्रशासन से पास आदि लेने के लिए अपनी दुकान को होम डिलीवरी की लिस्ट में शामिल करा लिया है लेकिन फ़ोन करने पर खुद आकर ले जाने को कह रहे है।प्रशासन  से अनुरोध है कि इन पर भी थोड़ा ध्यान दे,इनमे एक दो का ईलाज भी किया जाए जिससे कालाबाज़ारी पर भी अंकुश लगे ।

Leave a Reply

Top