भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राज्य सभा चुनाव के लिए 9 प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी है। जिसमें आज ही पार्टी में शामिल हुए मध्य प्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सूची में सबसे ऊपर है. उसके बाद विवेक ठाकुर बिहार से राज्यसभा के लिए, गुजरात से अबे भारद्वाज रमिलाबेन। राजस्थान से राजेंद्र गहलोत, झारखंड से दीपक प्रकाश, महाराष्ट्र रामदास आठवले,और उदयन भोसले, असम से भुवनेश्वर कलिता,
9 प्रत्याशियों की सूची भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित की गई है। वही राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में पूर्व कांग्रेसी नेता ज्योतिराज सिंधिया के मामले में सफाई देते हुए कहा कि सिंधिया मेरे सहपाठी है. उनके द्वारा यह कहना कि मैंने उनको मिलने का समय नहीं दिया। मैं इस बात का खंडन करता हूं. सिंधिया जब भी समय होता है मेरे से मिल सकते थे. मेरा उनको ना मिलने का कोई कारण ही नहीं रहा.में उनके बीजेपी में जाने से दुखी हुआ। पार्टी उनकी सभी बातों को प्रमुख रूप में रखती थी. वही प्रशान्त झा ने भी खंडन किया कि जो भी खबर मीडिया में दिखाई जा रही है वह मेरे बारे में पूर्णत निराधार है.
—