You are here
Home > breaking news > Braking – उत्तरकाशी में भूकम्प के झटके,उत्तरकाशी भूकम्प की द्रष्टि से रेड जोन 

Braking – उत्तरकाशी में भूकम्प के झटके,उत्तरकाशी भूकम्प की द्रष्टि से रेड जोन 

Share This:

उत्तरकाशी के पहाड़ी जिलों में आज सुबह 4:53 में भूकंप के झटके महसूस हुए. यह रिक्टर स्केल पर चार था।  जिस समय उत्तरकाशी के लोग सुबह की नींद में थे तभी यह भूकम्प  उत्तरकाशी जिले में आया.  उत्तरकाशी में सन 1991 में भूकंप आया था। जिसमें 800 से ज्यादा लोग मारे गए थे. और सैकड़ों की संख्या में लोग बेघर हो गए थे. इसके बाद 1999 में उत्तरकाशी को फिर से भूकंप में आया। उत्तरकाशी में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। यह जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है।

 उत्तराखंड के चमोली  1999 चमोली में भी भूकंप आया चमोली भी भूकंप की दृष्टि से  सवेदनशील जोन में आता है। चमोली में भूकंप के कारण 103 लोग मारे गए थे. उत्तरकाशी में आज  आये भूकंप को लेकर प्रशासन को एलर्ट कर दिया गया है. अभी तक जिले के किसी  जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. लेकिन उत्तरकाशी में पहले भी भूकंप की  ख़तरनाक स्थिति को देखकर वहां के लोगों की नींद जरूरी उड़ी हुई है

Leave a Reply

Top