You are here
Home > अन्य > परीक्षा केंद्र बना 170 किमी दूर,परिजनों और छात्रों में नाराज़गी

परीक्षा केंद्र बना 170 किमी दूर,परिजनों और छात्रों में नाराज़गी

Share This:

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का हैं।जहाँ विश्वविद्यालय ने अपनी परीक्षा बलिया ना करा कर काशी विद्यापीठ में 28 से करा रही हैं।जो बी ए तृतीय वर्ष के 1700 सौ छात्र-छात्रा हैं जिसकी दूरी बलिया से 170 किलो मीटर दूरी हैं। जिसको लेकर परिजनों और कॉलेज के लोगों में काफ़ी नाराज़गी हैं और विरोध हैं ।

इसको लेकर परिजन और कॉलेज के लोग बलिया के वीजेपी सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त से मिलकर अपनी परेशानियों को बताया और इससे अवगत कराया । बताया कि इससे पहले कोई भी विश्वविद्यालय इस तरह बलिया से वाराणसी नहीं कराया था । ना इस तरह होता हैं ।

केवल इससे पहले वाले कुलपति योगेन्द्र सिह जी के मनमानी के वज़ह से काशी विद्यापीठ वाराणसी में करने का फैसला लिया गया था ।

Leave a Reply

Top