You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > नकल पर STF की कारवाई,3 लोंगो को लिया हिरासत में गणित का हल प्रश्न पत्र बरामद

नकल पर STF की कारवाई,3 लोंगो को लिया हिरासत में गणित का हल प्रश्न पत्र बरामद

Share This:

बलिया में यूपी एसटीएफ द्वारा नकल माफियाओं के खिलाफ की गई बलिया में बड़ी कार्रवाई ।

पकड़े गए अभियुक्तों के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप चैट में हाईस्कूल गणित का हल प्रश्न पत्र बरामद।

व्हाट्सएप चैट में दिनांक 24-2 -2020 समय 10:24 रात्रि की पाई गई टाइम स्टैंपिंग।

हाईस्कूल गणित का प्रश्न पत्र दिनांक 25-02- 2020 की प्रथम पाली में हुआ है

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम

1- अजय यादव बलिया के शिवजी इंटर कॉलेज का है अध्यापक

२-रजनीश यादव शिवजी इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं का छात्र

3-राकेश इसी कॉलेज का है पूर्व छात्र
शेष अभियुक्तों की तलाश में यूपी एसटीएफ द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से की जा रही छापेमारी।

बलिया-नकल माफियाओं पर STF की कारवाई पर DM बलिया ने दिया बयान।
DM बलिया ने कहा STF रात से ही सक्रिय थी।
यूपी बोर्ड के हाई स्कूल के मैथ्स पेपर के आउट होने और वायरल को लेकर STF ने कई जगह मारा छापा।
3 लोंगो को लिया हिरासत में।
DM ने कहा कई कोचिंग सेंटरो के मालिकों से भी चल रही पूछताछ।
कई और कि भी हो सकती है गिरफ्तारी।
कई दिनों से यूपी बोर्ड के पेपर आउट होकर वायरल होने पर आई थी लखनऊ STF।
वहीं बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने नक़ल माफ़िया और सरकार के मनसूबे पर पानी फ़ेर रहें अधिकारीयो पर कार्यवाही की बात कही।

Leave a Reply

Top