You are here
Home > अन्य > पीओके पर कब्जा कर अखण्ड भारत की और बढ़ेगा देश,पीओके और स्काई चीन के लिए हम अपनी जान भी दे देंगे,राम माधव 

पीओके पर कब्जा कर अखण्ड भारत की और बढ़ेगा देश,पीओके और स्काई चीन के लिए हम अपनी जान भी दे देंगे,राम माधव 

Share This:

Naresh Tomar ——बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि पहले सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब सरकार का उद्देश्य है। कि हम भारत को अखंड भारत की और कदम बढ़या  जाये। हम जल्द ही पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर को वापस लगे

हमारा अगला लक्ष्य पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर की जमीन को वापस लेना है. जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है. उन्होंने कहा पीओके को वापस लेने का प्रस्ताव संसद में 1994 में पारित किया गया था.

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि 20 वीं सदी का भारत  देश जो कि नए-नए आजाद हुए लोगों के सपनों को अधूरा था वह पूरा करने का है. लेकिन आज की पीढ़ी महत्वाकांक्षी और व्यवहारिक है क्योंकि यह युवकों का देश है। 
इससे पहले भी विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बोल चुके हैं कि पीओके भारत का हिस्सा है. और एक दिन यह  भारत के अधिकार क्षेत्र में होगा। संसद में भी धारा 370 की चर्चा के दौरान अमित शाह द्वारा पीओके को और स्काई चीन को भारत का हिस्सा माना है. और उसमें रहने वाले नागरिकों भारत के ही नागरिक हैं। 

अपनी असेंबली में हम 26 सीटें जम्मू कश्मीर असेंबली की रिजर्व रखते हैं अमित शाह ने तो यहां तक कह दिया था कि पीओके के लिए हम अपनी जान भी दे देंगे। जम्मू कश्मीर का मतलब पाकिस्तान कब्जे वाला पीओके और स्काई चीन भी है.

सरकार की जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रही गतिविधि तो यही इशारा करती है. जल्द ही आने वाले समय में पीओके और स्काई चीन भारत के कब्जे में होगा। स्काइकिंग और पीओके भारत के कब्जे में रहेगा तो कहीं ना कहीं अखंड भारत की परिकल्पना पूर्ण होती दिखाई देगी।

Leave a Reply

Top