You are here
Home > अन्य > तमिलनाडु में बड़ा हादसा : बस से टकराया ट्रक, हादसे में 19 की मौत

तमिलनाडु में बड़ा हादसा : बस से टकराया ट्रक, हादसे में 19 की मौत

Share This:

तमिलनाडु के कोयम्‍बटूर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. केरल राज्‍य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की एक बस कंटेनर रॉन्‍ग साइड से आ रहे ट्रक से टकरा गई. गुरुवार तड़के हुए हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, सरकारी वॉल्‍वो बस बेंगलुरु से एर्नाकुलम के लिए जा रही थी. बस और ट्रक की टक्‍कर तिरुपुर जिले के अनिवाशी कस्‍बे में हुई. यहां के डिप्‍टी तहसीलदार के मुताबिक, मरने वालों में 14 पुरुष और 5 महिलाएं हैं. चूंकि बस की सभी 48 सीटें बुक थी, ऐसे में मृतकों की संख्‍या और बढ़ सकती है.

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4.30 बजे यह हादसा हुआ. बस तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही थी. गलत साइड से आ रही लॉरी से उसकी टक्‍कर हो गई. केरल के ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍टर एके शशिधरन ने कहा कि मृतकों में से अधिकतर पलक्‍कड़, थ्रिसूर और एर्नाकुलम के रहने वाले हैं.

Leave a Reply

Top