बलिया-उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में आठ फरवरी की शाम घरेलू विवाद के बाद आग में जली महिला की गुरुवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर गांव के प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे गांव में खलबली मच गई है।
सलेमपुर निवासी उषा देवी (32) पत्नी दिनेश यादव संदिग्ध परिस्थितियों में आग में बुरी तरह जल गई थीं। घटना के बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में दाखिल करवाया जहां से उसे गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गईं। उषा की मौत के बाद मामले में अब तक ढुलमुल रवैया अपना रही पुलिस भी हरकत में आई और मृतक के पति की तहरीर पर ग्राम प्रधान कैमुद्दीन अंसारी समेत छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
छोटी सी पारिवारिक विवाद की घटना ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप अख्तियार किया कि उसकी आंच में जहां एक जिदगी स्वाहा हो गई।और महिला का एक मरने से पहले पलिस को बयान का वीडियो भी वायरल हैं।वही ग्राम प्रधान अपने ऊपर दोष को राजनीतिक साजिश बताया हैं चुनाव नजदीक होने के वज़ह से फंसाया जा रहा हैं। कहि ना कहि मामला राजनीतिक होने के कारण संदिग्ध लग रहा हैं।