बलिया न्यूज-Amit kumar
बलिया-कहते किसकी मौत कब आ जाए ये कोई नहीं जानता हैं ।उत्तर प्रदेश बलिया जनपद के तपनी गांव निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की नेपाल में जूट के बोरे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना परिजनों को लगते ही कोहराम मच गया। रात में सोते समय उनके ऊपर जूट के बोरे की सैकड़ों की गांठ गिर गई। जिसमें दबकर उनकी मौत हो गई।
जूट के बोरे की गांठ गिर गई, जिसमें दब कर सभी की मौत हो गई
सूचना के मुताबिक जनपद के तपनी गांव निवासी शहजाद अपने परिवार के साथ नेपाल के भैरवहा में रह कर जूट के बोरों का कारोबार करते थे। प्रतिदिन की भांति खाना खाकर सभी लोग सोने चले गए। इसी दौरान किसी कारणवश उन लोगों पर जूट के बोरे की सैकड़ों गांठ किसी समय गिर गई, जिसमें दब कर सभी की मौत हो गई। सुबह दुकान खोलवाने के लिए दुकान पर काम करने वाले मजदूर पहुंचे तो अन्दर से दरवाजा बन्द था। खुलवाने पर दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका होने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। इस दौरान देखा कि उसमे शहजाद हुसैन (28), पत्नी शदब खातून (25), पुत्र सुल्तान रजा (7) और पुत्री शाहीना खातून (3) सैकड़ों बोरों की गांठ के नीचे दबे पड़े हैं। लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिवार के चार लोगों के मौत की खबर से गांव समेत क्षेत्र में गमगीन माहौल
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण करवाया। उसके बाद सभी शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के अनुसार सभी के शवों की देर रात तक बलिया उनके आवास पर आने की सूचना है। एक ही परिवार के चार लोगों के मौत की खबर से गांव समेत क्षेत्र में गमगीन माहौल हो गया है।