You are here
Home > slider > श्राबस्ती : 5 महीने से वेतन ना मिलने से रमसा के शिक्षक करेंगे बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार 

श्राबस्ती : 5 महीने से वेतन ना मिलने से रमसा के शिक्षक करेंगे बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार 

Share This:

रमसा के तहत राजकीय  हाई स्कूल में तैनात शिक्षक व शिक्षिकाओं ने  प्रदेश के श्रावस्ती  जिले डीआईओएस का घेराव

रमसा के शिक्षक करेंगे बोर्ड की परीक्षा का बहिष्कार
रमसा के तहत राजकीय  हाई स्कूल में तैनात शिक्षक व शिक्षिकाओं ने  प्रदेश के श्रावस्ती  जिले डीआईओएस का घेराव किया। घेराव करने का मुख्य कारण यह है कि उच्चकृत राजकीय  हाई स्कूल में रमसा के तहत प्रदेश भर में तैनात किए गए शिक्षकों को 5 माह से उनके वेतन का भुगतान ही नहीं होना है।  इससे उनके जीवन में आर्थिक संकट खड़ा हो गया इसी के तहत शनिवार को शिक्षकों ने डीआईओएस का घेराव कर एक ज्ञापन दिया। शिक्षकों ने ज्ञापन में कहां गई जब तक हम को पूर्व वेतन नहीं मिल जाता हम बोर्ड की परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।

वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों द्वारा लेखा अधिकारी से मिलकर समय पर वेतन देने का निवेदन किया जा चुका है

उनका  यह भी कहना था कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के राजकीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का बराबर वेतन का भुगतान किया जा रहा है.तो हमारा समय से भुगतान क्यों नहीं यह प्रदेश सरकार  करती है।  कई बार वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों द्वारा लेखा अधिकारी से मिलकर समय पर वेतन देने का निवेदन किया जा चुका है लेकिन हर बार बजट लेट होने की बात कहकर उनको वापस लौटा दिया जाता था।  आवास और  विद्यालय से काफी दूर है ऐसे में उनको वाहनों का सहारा लेना पड़ता है. वेतन न मिलने के कारण उनके सामने परिवार चलाने के लिए आर्थिक संकट खड़ा हुआ है. विद्यालय में आने-जाने व  रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने में भी दिक्कत उठानी पड़ रही है. 
शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से हस्तक्षेप कर जल्द ही वेतन का भुगतान करने की मांग की ऐसा ना होने पर बोर्ड की परीक्षा बहिष्कार करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में सरोज गिरी मीना कुमारी डाली सहित अन्य शिक्षकों शिक्षकों का नाम शामिल है

Leave a Reply

Top